एक दिन की राहत के बाद फिर बढ़े कोरोना मरीज, 24 घंटे में मिले 42,625 मरीज, 36,668 हुए स्वस्थ्य

ताजा खबर : नई दिल्ली। भारत (India) में एक दिन की राहत के बाद आज फिर कोरोना (Corona) के मामलों में बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। कल मंगलवार को 30,029 नए मामले थे, जो आज बढ़कर 40 हजार के पार पहुंच गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक देश में बीते एक दिन में 42,625 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जबकि 562 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। वहीं इस दौरान 36,668 मरीजों ने कोरोना को मात दी है।
आज मिले 42,625 मरीजों के बाद देश में एक्टिव मरीजों (active patients) की संख्या 4.10 लाख पर पहुंच गई है। देश की सबसे ज्यादा चिंता दक्षिणी राज्य केरल (southern state kerala) बढ़ा रहा है। यहां पर लगातार पिछले 10 दिनों से 20 हजार से अधिक मामले मिल रहे हैं। केरल में आज भी 23,676 नए मामले मिले हैं। अब यहां 1.73 लोगों का इलाज चल रहा है। वहीं, महाराष्ट्र में भी कोरोना महामारी तेजी से फैल रही है। महाराष्ट्र (Maharashtra) में रोजना कोरोना के नए मामले करीब सात हजार तक पहुंच रहे हैं।
अगस्त में तीसरी लहर की दस्तक
गौरतलब है कि विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि भारत में कोरोना की तीसरी लहर (Third wave) इस महीने से दस्तक दे सकती है। इस दौरान रोजाना एक लाख से ज्यादा नए मामले सामने आएंगे। इस वक्त देश में हर दिन 40 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं। IIT के प्रोफेसर और विशेषज्ञों (Professors and experts) के मुताबिक, अगस्त के महीने में शुरू होने वाली तीसरी लहर अक्तूबर में अपने चरम पर जा सकती है। दूसरी लहर में कमजोर स्वास्थ्य व्यवस्था को देखते हुए केंद्र ने राज्यों से आक्सीजन, दवा समेत अन्य जरूरी सामानों को पहले ही उपलब्ध रखने का निर्देश दिया है।