मध्यप्रदेश

ओमिक्रॉन को लेकर शिवराज की बड़ी बैठक: अब फिर 50% क्षमता के साथ खुलेंगे स्कूल, आनलाइन क्लासेस होंगी शुरू

भोपाल । दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में मिले कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन Corona’s new variant Omicron() के खतरे को देखते हुए मध्यप्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) हरकत में आ गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) की अध्यक्षता में आज हुई बैठक के बाद सोमवार से 50 फीसदी की क्षमता के साथ स्कूल (School) खोलने के निर्देश दिए हैं। वहीं आनलाइन क्लासेस (online classes) भी फिर से चालू की जाएंगी। अगर कोई अभिभावक बच्चों को स्कूल नहीं भेजना चाहते हैं तो वे आनलाइन क्लासेस का उपयोग कर सकते हैं।

बैठक के बाद शिवराज ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि 18 साल से कम उम्र के बच्चों को लेकर हमने तय किया है कि स्कूल खुलेंगे, लेकिन बच्चों की संख्या 50% होगी। 50% बच्चे एक दिन और बाकी 50% बच्चे अगले दिन स्कूल आएंगे। उन्होंने आगे कहा कि पहले जैसे आनलाइन कक्षाएं फिर शुरू की जाएंगी। बच्चों को स्कूल भेजना या ना भेजना यह अभिभावक पर निर्भर करेगा। नई व्यवस्था सोमवार 29 नवंबर से लागू होगी।

वहीं बैठक में यह फैसला हुआ है कि विदेशों से आने वाले यात्रियों पर नजर रखी जाएगी। अन्य देशों की उड़ानों से आने वाले लोगों का कोविड टेस्ट (covid test) कराया जाएगा। अगर आवश्यकता पड़ेगी तो उन्हें आइसोलेशन (isolation) में भी रखा जाएगा। बैठक में मुख्यमंत्री चौहान ने साफ किया है कि अभी सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक नहीं लगानी है लेकिन संक्रमण रोकने के सभी आवश्यक नियमों और सावधानियों का पालन करना है।

बता दें कि मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लगाई पाबंदियों को पिछले दिनों शिवराज सरकार ने हटा दिया था। जिसके बाद से संक्रमण बढ़ने की स्थितियां पैदा होने लगी हैं। भोपाल (Bhopal), इंदौर (Indore) में जहां नए केस बढ़े हैं तो रायसेन जैसे छोटे जिलों में भी नए केस आने से राज्य सरकार की चिंताएं बढ़ीं। लेकिन अब नया वैरिएंट मिलने के बाद सरकार की चिंताएं बढ़ गई हैं। इसको देखते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी रविवार को उच्चस्तरीय बैठक बुलाई थी।

हाल ही में 100 फीसदी क्षमता से खोले थे स्कूल
दरअसल, हाल ही के दिनों में सरकार ने स्कूलों को 100% क्षमता से खोलने का निर्णय लिया था। अभिभावक इस निर्णय का विरोध कर रहे थे। सरकार के फैसले के अनुसार अब बच्चे सप्ताह में तीन दिन ही पढ़ने जाएंगे। स्कूलों को आनलाइन क्लासेस जारी रखना पड़ेगी, ताकि पालकों के पास यह विकल्प रहे।

ये निर्णय भी लिए गए

  • भारत सरकार के सर्विलांस के नियमों का कड़ाई से पालन करेंगे।
  • एक महीने में जितने भी लोग अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से प्रदेश में आए हैं, उनकी जांच की जाएगी।
  • यदि कोई संदिग्ध मिलता है तो उन्हें आइसोलेशन में रखा जाएगा।
  • प्रदेशभर के अस्पतालों में लगे आक्सीजन प्लांट को चलाकर देखा जाएगा।
  • दवाइयों की उपलब्धता भी चेक की जाएगी।
  • शादी समेत सामाजिक, पारिवारिक या धार्मिक आयोजनों पर नजर रखी जाएगी।
  • कार्यक्रमों में भी मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग रखना होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button