ताज़ा ख़बर

फिर डराने लगी महामारी:  अब नोएडा के स्कूल में कोरोना विस्फोट, 13 छात्र और 3 शिक्षक एक साथ हुए संक्रमित

नोएडा। देश में एक बार फिर कोरोना महामारी की आहट दिखाई देने लगी है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा रहा है कि गाजियाबाद की एक स्कूल में करीब आधा दर्जन बच्चों के संक्रमित होने के बाद अब नोएडा के सेक्टर-40 स्थित एक निजी स्कूल में 13 छात्र और तीन शिक्षक कोरोना संक्रमित हो गए हैं। जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने आज से 17 अप्रैल तक स्कूल बंद करने का निर्णय लिया है। यहीं नहीं आज होने वाली 12वीं प्री-बोर्ड परीक्षाएं भी आॅनलाइन आयोजित की गई हैं। स्कूल ने सकुर्लर जारी कर दिया है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है।

वहीं स्कूल प्रबंधन ने स्कूल की ओर से संक्रमितों विद्यार्थियों व शिक्षकों की लिस्ट और उठाए गए कदमों की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को भेजी गई है। स्कूल प्रबंधन ने परिसर सैनिटाइज कराकर अन्य सुरक्षा उपाय अपनाने की बात कही है। प्रबंधन ने कहा है कि बच्चों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। कोविड मामले सामने आने के बाद स्कूल बंद कर आॅनलाइन पढ़ाई शुरू कर दी गई है। स्कूल खुलने के बाद कोविड टेस्ट के आधार पर ही विद्यार्थियों को बुलाया जाएगा। साथ ही कोविड गाइडलाइन का पूरी तरह पालन किया जा रहा है।





टीका न लगने से अभिभावक परेशान
एक ही स्कूल में 13 विद्यार्थियों के संक्रमित मिलने के बाद अभिभावकों की चिंता बढ़ गई है। वहीं, अभी तक 11 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण भी शुरू नहीं हुआ है। सेक्टर-34 निवासी अभिभावक यतेंद्र कसाना बताते हैं कि एक सप्ताह पहले ही दो वर्ष बाद स्कूलों में घंटी बजी थी। लंबी छुट्टी बिताने के बाद बच्चे भी स्कूल जाना चाहते हैं, लेकिन ऐसे माहौल में बच्चों को स्कूल भेजने से डर पैदा हो रहा है।

अभिभावकों की बढ़ी चिंता, कहा-फिर शुरू हों आनलाइन कक्षाएं
स्कूल में कोविड मामले सामने आने के बाद अभिभावकों की चिंताएं भी बढ़ गई हैं। स्कूल के अभिभावक अभी से ही आनलाइन क्लास शुरू करने की मांग करने लगे हैं। इसके साथ ही बच्चों की जांच, सुरक्षा आदि को लेकर अभिभावकों की सक्रियता बढ़ गई है। संक्रमित बच्चों के अभिभावक जहां इलाज की व्यवस्थाओं में लगे हैं। वहीं उनके साथ पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक की कोविड जांच करवाकर अपने बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं।

बचाव के उपाय

  • कोई भी बच्चा संक्रमित मिलने पर आॅनलाइन कक्षा होगी
  • प्रतिदिन स्कूलों में विद्यार्थियों की होगी थर्मल स्क्रीनिंग
  • बिना मास्क स्कूलों में स्टाफ व बच्चों को प्रवेश नहीं मिलेगा
  • छुट्टी के दिन स्कूल में चलेगा सेनेटाइजेशन अभियान
  • हल्के लक्षण होने पर अभिभावक बच्चों की जांच
  • 24 घंटे पहली नेगेटिव रिपोर्ट पर ही बच्चों को कक्षा में बैठने देंगे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button