ताज़ा ख़बर

दिल्ली में आर्थिक सहायता पाने मृत्य या जीवित प्रमाण पत्र की नहीं जरूरत: केरीवाल की घोषणा

नई दिल्ली। कोरोना महामारी (corona pandemic) के दौरान जान गंवाने वालों के परिवारों को दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार (Arvind Kejriwal government) ने बड़ी राहत दी है। केजरीवाल ने ऐलान किया है कि अपने परिवार के सदस्यों को खो चुके लोगों को आर्थिक सहायता (financial help) पाने के लिए मृत्यु प्रमाण पत्र (death certificate) और जीवित प्रमाणपत्रों (living certificates) की जरूरत नहीं पड़ेगी। दिल्ली के सीएम ने आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए बनाए गए निमयों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक में कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य उन परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है, जिन्होंने संकट काल में अपने को खोया है।

अधिकारियों के साथ बैठक में केजरीवाल ने लंबित मामलों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और अधिकारियों को जल्द से जल्द वित्तीय सहायता वितरित करने का निर्देश दिया। बता दें कि सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्‍ली में कोरोना से 25 हजार से ज्‍यादा लोगों की मौत हुई है। केजरीवाल ने सख्त लहजे में कहा कि आरामदायक रवैया (comfortable attitude) बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस योजना का उद्देश्य परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है क्योंकि वे अपने प्रियजनों को खो चुके हैं और परिवार सदमे में है।

यह सभी लोग पीड़ित हैं और कागजी कार्यवाही (paperwork) के कारण इन्हें परेशान नहीं किया जा सकता। पीड़ितों को सरकारी दफ्तर बुलाने और विभिन्न तरह के दस्तावेज मांगने को लेकर सीएम ने काफी नाराजगी व्यक्त की। रिपोर्ट के अनुसार, एक नागरिक ने 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि हासिल करने की प्रकिया को जटिल और बाधाओं से भरा हुआ बताते हुए शिकायत की थी कि उसे दस्तावेज ठीक कराने में ही चक्कर काटने पड़ गए। इसके बाद मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक की थी।





अतिरिक्त दस्तावेजों की नहीं जरूरत
केजरीवाल ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य उन परिवारों को कुछ वित्तीय सहायता प्रदान करना है, क्योंकि वे अपने प्रियजनों के खोने का शोक मनाते हैं। ये सभी लोग पीड़ित हैं और कागजी कार्रवाई के कारण परेशान होने की स्थिति में नहीं हैं। मुख्यमंत्री ने सख्त निर्देश जारी किया है कि कोरोना से हुई मौत को सत्यापित (Verified death due to corona) करने के लिए गृह मंत्रालय (home Ministry) से जारी सूची पर्याप्त है। इसके लिए किसी भी अतिरिक्त दस्तावेज की आवश्यकता नहीं है। सूची से मृतकों का नाम सत्यापित कर तत्काल सहायता राशि का वितरित करें।

25 हजार से ज्यादा मौतें, सहायता मिली 7163 को
बैठक में सीएम का गुस्सा उस वक्त और बढ़ा जब उन्हें पता चला कि अभी तक 7163 लोगों को यह मदद पहुंची है। जबकि दिल्ली में कोरोना संक्रमण की वजह से 25087 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है। बैठक में बताया गया कि 25709 आवेदन में से स्वास्थ्य विभाग की सूची से 24,475 का मिलान किया है। 1130 टीम पीड़ितों के घर का दौरा कर रही हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button