तीसरी लहर की सुगबुगाहट: बेंगलुरू में संक्रमित हुए 300 से अधिक बच्चे, पंजाब-हिमाचल में भी बढ़ी टेंशन

चंडीगढ़/नई दिल्ली। कोरोना महामारी (Corona Pandemic) की दूसरी लहर (Second Wave) अभी खत्म भी नहीं हुई है कि तीसरी लहर (Third Wave) की आहट शुरू हो गई है। इसका सबसे ज्यादा असर केरल (kerala), पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana) और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में देखने को मिल रहा है। बेंगलुरू (Bangalore) में पिछले पांच दिनों में 300 से अधिक बच्चे (over 300 children) कोरोना संक्रमण की चपेट में आए है। इन आंकड़ों को देख स्वास्थ्य विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा है कि आगे आने दिनों में यह संख्या और बढ़ सकती है। बता दें कि विशेषज्ञों (experts) ने तीसरी लहर में बच्चों के ज्यादा संक्रमित होने की चेतावनी दी थी, जिसका असर देखने को मिलने लगा है।
कोरोना वायरस के मामले कम होने के बाद कई जगह स्कूल-कॉलेज खोल दिए गए थे। कर्नाटक के बेंगलुरु में भी ऐसा ही हुआ, लेकिन हाल ही में जारी आंकड़ों से जो तस्वीर निकलकर सामने आई है वो डराने वाली है। यहां करीब 6 दिनों में 300 से अधिक बच्चे कोरोन की चपेट में आए हैं। आंकड़ों के अनुसार, शहर में पिछले पांच दिनों में 9 साल से कम उम्र के 127 बच्चे और 9 से 19 साल के बीच के 174 बच्चे कोरोना पॉजिटिव (corona positive) पाए गए हैं।
मंगलवार को कर्नाटक में कोरोना के 1,338 नए मामले सामने आए और 31 लोगों की मौत हो गई। विशेषज्ञ पहले की चेतावनी दे चुके हैं कि कोरोना की तीसरी सबसे ज्यादा बच्चों को प्रभावित कर सकती है। ऐसे में बच्चों का इतनी ज्यादा मात्रा में संक्रमित पाया जाना डराने वाला है। वहीं बेंगलुरू और कर्नाटक के अलावा अन्य राज्यों की बात करें तो हिमाचल प्रदेश में करीब 62 छात्र कोरोना संक्रमित हुए हैं जबकि पंजाब में भी 27 स्कूली बच्चे कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। हरियाणा के स्कूलों में भी कोरोना के केस दिखे हैं।
स्कूलों में लगातार आ रहे कोरोना के मामलों के कारण सरकारें एक बार फिर सकते में आई हैं। अब हिमाचल प्रदेश ने 22 अगस्त तक स्कूल बंद करने की बात कही है। पंजाब की ओर से भी स्कूलों में सख्ती बढ़ाने की तैयारी है। बता दें कि हरियाणा में नौवीं से बारहवीं तक के स्कूल जुलाई में खोले गए थे, जबकि पंजाब ने अगस्त की शुरूआत में स्कूल खोले थे। हरियाणा ने भी 2 अगस्त से 9-12वीं तक के छात्रों को स्कूल बुलाना शुरू किया था।