डेल्टा वैरिएंट का बढ़ा खतरा: महाराष्ट्र के नासिक में एक ही दिन में मिले 30 से अधिक संक्रमित

नाशिक। भारत (Indian) के कुछ राज्यों में कोरोना (Corona) का कहर अब भी जारी है। दक्षिणी राज्य केरल (Kerala) और महाराष्ट्र (Mharashtra) में एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। केरल में जहां पिछले कई दिनों से 20 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं तो वहीं महाराष्ट्र में भी हर पांच से दस हजार के बीच नए मामले मिल रहे हैं। महाराष्ट्र में अब डेल्टा वैरिएंट (delta variant) का खतरा मंडराने लगा है। राज्य के नासिक जिले (Nashik District) में कल शुक्रवार को 30 से अधिक डेल्टा वैरिएंट के मरीजों की पुष्टि हुई है। नासिक जिला अस्पताल के सर्जन डॉ. किशोर श्रीनिवासन (Dr. Kishore Srinivasan) ने बताया कि हमने इनके सैंपल को जीनोम सिक्वेंसिंग (genome sequencing) के लिए पुणे की लैब में भेजा था और ये लोग डेल्टा वैरिएंट से संक्रमित पाए गए।
135 देशों में फैला डेल्टा वेरिएंट
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार अब तक 135 देशों में तेजी से संक्रमण फैलाने वाला डेल्टा वेरिएंट पाया गया है। साथ ही WHO ने बताया था कि अगले हफ्ते तक दुनियाभर में कोरोना के 20 करोड़ मामले पहुंच सकते हैं। कोरोना को लेकर जारी बयान में WHO ने बताया कि दुनियाभर में 132 देशों में बीटा वेरिएंट (beta variant) के केस मिले हैं, जबकि 81 देशों में गामा वेरिएंट (gamma variant) के केस मिले हैं। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, 182 देशों में कोरोना के अल्फा वेरिएंट के केस मिले हैं। जबकि डेल्टा वेरिएंट के केस 135 देशों में मिले हैं। यह सबसे पहले भारत में पाया गया था।
कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हुआ भंडारा जिला
वहीं, महाराष्ट्र का भंडारा जिला कोरोना वायरस संक्रमण से पूरी तरह मुक्त हो गया है। जिले में कोविड-19 (Covid-19) के एकमात्र मरीज को ठीक होने के बाद शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। स्थानीय जिला प्रशासन के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोविड-19 का कोई नया मरीज सामने नहीं आया।
देश में क्या है कोरोना की स्थिति?
देश में पिछले 24 घंटे में 38000 से ज्यादा केस सामने आए हैं। हालांकि, इस दौरान 40 हजार से ज्यादा लोग ठीक हुए हैं। वहीं, 616 लोगों की मौत हुई है। कोरोना से देश में अब तक 3.18 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं। जबकि देश में 4.06 लाख एक्टिव केस हैं। 3.10 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक कोरोना से देश में 4.27 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। वहीं, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 5500 से अधिक केस सामने आए हैं।