प्रमुख खबरें

देश में कोरोना: 534 दिनों बाद सबसे कम हुए सक्रिय मरीज, 24 घंटे में मिले 8488 नए संक्रमित

नई दिल्ली। देश में कोरोना (Corona) के मामलों में राहत लगातार जारी है। जहां कल भारत (India) में 10 हजार के आसपास मरीज मिले थे, वहीं आज यह आंकड़ा घटकर 8 हजार पर पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों (data released by health department) के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 8488 नए मरीज मिले हैं, जो पिछले कई महीनों में सबसे कम हैं। वहीं इस दौरान 12 हजार 510 मरीज ठीक हुए हैं।

भारत में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या (number of active patients) 534 दिनों के निचले स्तर पर आ गई है। फिलहाल देश में कोरोना के 1 लाख 18 हजार 443 मरीजों का इलाज चल रहा है। यह आंकड़ा कुल मामलों का सिर्फ 0.34 फीसदी है। हालांकि, इस अवधि में कोरोना के 249 मरीजों की जान भी गई है।

वहीं केरल की बात करें तो केरल में आज 5080 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 40 लोगों की मौत हो गई जबकि 7908 लोग ठीक हुए। वहीं, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, 21 नवंबर 2021 तक देश में 63,25,24,259 सैंपल की जांच की गई। इनमें से 7,83,567 सैंपल की जांच कल की गई थी।

मिजोरम में 4,746 सक्रिय मामले
वहीं मिजोरम में पिछले 24 घंटे में के 212 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल सक्रिय मामले 4,746 है और अब तक कुल 479 लोगों की मृत्यु हुई है। बता दें कि यहां यहां कुल मामलों की संख्या 131897 है। इनमें से अब तक 126672 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 479 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।

महाराष्ट्र के ठाणे में 98 नए मामले
महाराष्ट्र के ठाणे (Thane of Maharashtra) में रविवार को 98 नए मामले सामने आए। इसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,68,454 हो गई। वहीं, संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया और मृतक संख्या 11,572 ही है। जिले में कोरोना से मृत्यु दर 2.03 प्रतिशत है। उधर, पालघर जिले में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 1,38,453 हो गई और मरने वालों की संख्या 3,292 है।

देश में अह तक कोरोना से कुल 3 करोड़ 39 लाख 34 हजार 547 मरीज ठीक हो चुके हैं। रिकवरी दर भी बीते साल मार्च के बाद से अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंचकर 98.31 फीसदी हो गई है। दैनिक पॉजिटिविटी रेट (daily positivity rate) भी पिछले 49 दिनों से लगातार 2 फीसदी के नीचे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button