प्रमुख खबरें

देश में कोरोना: 531 दिन बाद सबसे कम हुए सक्रिय मरीज, आज मिले 10302 नए मरीज

नई दिल्ली। देश में कोरोना (Corona) के मामलों में अब हर दिन कमी आती जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक आज देशभर में 10,302 नए मामले मिले हैं। वहीं इस दौरान 11,787 मरीज ठीक होकर अपने घरों को गए हैं। हालांकि 267 लोगों की मौत भी हुई है। आज मिले और ठीक हुए मरीजों के बाद अब देश में सक्रिय मरीज (active patient) घटकर 1,26,620 रह गए हैं। जो कि बीते 531 दिनों में सबसे कम हैं।

कोरोना के एक्टिव केस अब देश में आए कुल मामलों का सिर्फ 0.36 प्रतिशत ही रह गए हैं। वहीं, अकेले केरल (Kerala) की बात करें तो जहां देश भर में आज 10,302 नए मरीज मिले हैं तो केरल में अकेले 5 हजार 754 मामले आए हैं और इस दौरान 49 मरीजों ने दम भी तोड़ा है। राज्य में 61,348 सक्रिय मरीज हो गए हैं। वहीं राज्य में कुल मृतकों की संख्या की बात करें तो यह 37,051 हो गई है।

गहलोत ने बुलाई आपात बैठक
राजस्थान (Rajasthan) में तीन महीने से अधिक समय बाद कोरोना से मौत दर्ज होने के बाद राजस्थान सरकार ने संबंधित अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) की अध्यक्षता में हुई बैठक में राज्य में बढ़ते संक्रमण के मामले पर चर्चा हुई। अधिकारियों के मुताबिक गहलोत ने कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाने की संभावना तलाशने और इस संबंध में प्रधानमंत्री को पत्र लिखने का फैसला किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button