प्रमुख खबरें

स्टडी में दावा: कोरोना का डेल्टा वैरिएंट इतना खतरनाक कि, वैक्सीन ले चुके लोगों से भी आसानी से फैलता है संक्रमण

नई दिल्ली। कोरोना के डेल्टा वैरिएंट (Delta Variants of Corona) को लेकर ब्रिटिश के शोधकर्ताओं (British researchers) ने बड़ा दावा किया है। शोधकर्ताओं ने कहा है कि इंपीरियल कॉलेज लंदन की एक स्टडी (A study from Imperial College London) से पता चला है कि कोरोना का डेल्टा वैरिएंट इतना ज्यादा खरनाक है कि टीका लगवा चुके नागरिकों से उनके आसपास रहने रहने वाले लोगों में आसानी से फैलता है। उन्होंने आगे यह भी कहा है कि संक्रमितों के संपर्क में आए टीकाकृत लोगों के संक्रमित होने का खतरा कम है।

शोधकर्ताओं का कहना है कि कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के गंभीर खतरे को कम करने का सबसे अच्छा तरीका वैक्सीन ही है। साथ ही, उन्होंने बूस्टर शॉट्स (booster shots) की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि शोध के नतीजे अहम इनसाइट देते हैं कि आखिर डेल्टा वेरिएंट की वजह से दुनिया भर में Covid ​​​-19 के मामले क्यों बढ़ रहे हैं, खासकर ऐसे देशों में जहां टीकाकरण की दर ज्यादा है। इस स्टडी में 621 लोगों में हिस्सा लिया था. इसमें पाया गया कि डेल्टा कोविड ​​​​-19 से संक्रमित लोगों के 205 घरेलू संपर्कों में से, 25% वैक्सीनेटेड संपर्कों की तुलना में 38% संपर्क जिन्होंने टीका नहीं लिया था वे कोविड पॉजिटिव (covid positive) पाए गए थे।





टीका लेने के बाद भी हो सकते हैं संक्रमित
शोधकर्ताओं ने पाया कि जिन लोगों ने वैक्सीन ली हुई थी उनमें संक्रमण ज्यादा तेजी से ठीक हुआ, जबकि बिना वैक्सीन वाले लोगों में पीक वायरल लोड समान रहा। स्टडी की सह लेखिका डॉ अनिका सिंगनायगम (Co-authored by Dr. Anika Singanayagam) ने कहा, कोविड-19 से संक्रमित हुए लोगों से बार-बार नमूना लेने पर, हमने पाया कि टीकाकरण कराने वाले लोग भी संक्रमित हो सकते हैं और अपने घरों में ही संक्रमण फैला सकते हैं। संक्रमण का शिकार वे लोग भी हो सकते हैं जिन्होंने टीका लिया हुआ हो।

पॉजिटिव आए वैक्सीनेटेड संपर्कों ने नेगेटिव आए लोगों की तुलना में अपने शॉट्स बहुत पहले लिए थे। शोधकर्ताओं का कहना है कि यह इस बात का सुबूत था कि वैक्सीनेटेड लोगों में इम्यूनिटी कम हो रही है और उन्हें बूस्टर शॉट्स की जरूरत है। इंपीरियल एपिडेमियोलॉजिस्ट नील फर्ग्यूसन का कहना है कि इम्यूनिटी समय के साथ कम हो जाती है। इसलिए आप कभी भी संक्रमित हो सकते हैं और इसलिए बूस्टर कार्यक्रम बेहद जरूरी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button