विदेश

ओमिक्रॉन की दहशत: वैक्सीन का बूस्टर डोज लेने भारतीय कर रहे विदेश का रुख, यह देश बने सबसे पसंदीदा

नई दिल्ली। कोरोना महामारी (Corona Pandemic) की दूसरी लहर (Second Wave) में मची तबाही के बाद अब थोड़ी राहत मिलती दिखने लगी थी। लेकिन दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में मिले कोरोना (Corona) के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (omicron) ने देश से लेकर दुनिया तक की टेंशन फिर से बढ़ा दी है। ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए अब कई देशों ने अपने नागरिकों को कोरोना रोधी वैक्सीन (anti corona vaccine) का बूस्टर डोज (booster dose) देना शुरू कर दिया है। हालांकि भारत सरकार (Indian government) ने अब तक इस बारे में अहम निर्णय नहीं लिया है। इस बीच अब एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है।

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत के बड़े उद्योगपति (big industrialists of india) और बड़ी कंपनियों में उच्च पदों में काम कर रहे अधिकारी दूसरे देशों में जाकर बूस्टर डोज ले रहे हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि booster dose लेने की सबसे पसंदीदा जगह ब्रिटेन (Britain) और अमेरिका (America) है। वहीं कुछ लोग फाइजर का बूस्टर डोज (pfizer booster dose) लेने के लिए दुबई का भी रुख कर रहे हैं। एक कंपनी के CEO ने कहा कि भारत में अभी तक बूस्टर डोज को लेकर फैसला नहीं हुआ है, मुझे नहीं पता कि यह कानूनी है या गैर कानूनी। लेकिन लोग स्वास्थ्य के प्रति चिंतित हैं और खुद को बचाना चाहते हैं, वे कोई जोखिम नहीं लेना चाहते हैं।





वहीं उद्योग जगत के लोगों का कहना है कि उन्हें इस बात की जानकारी है कि उनकी कंपनी के कई कर्मचारी भारत के बाहर बूस्टर डोज लेने के लिए यात्रा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोग अपनी इम्यूनिटी को लेकर चिंतित हैं, इसलिए चिकित्सीय परामर्श के बाद वे विदेश यात्रा कर रहे हैं। एक बड़ी कंपनी के शीर्ष अधिकारी ने कहा कि उनके यहां के कई कर्मचारी बूस्टर डोज के लिए अमेरिका की यात्रा कर चुके हैं।

भारत भी ले सकता है जल्द निर्णय
भले ही भारत में अभी तक बूस्टर डोज को लेकर कोई फैसला न हुआ हो, लेकिन जल्द ही इस पर कोई निर्णय लिया जा सकता है। कोरोना वैक्सीन की अतिरक्त खुराक को लेकर कई बैठकें भी हो चुकी हैं। वैज्ञानिक भी इसकी जरूरत बता चुके हैं, ऐसे में जल्द ही केंद्र सरकार बूस्टर डोज को लेकर दिशानिर्देश जारी कर सकती है। संभव है कि पहले चरण में बूस्टर डोज बुजुर्गों व खराब इम्यूनिटी वाले लोगों को दिया जाए। वहीं सीरम इंस्टीट्यूटर के अदार पूनावाला भी कह चुके हैं कि उनके पास बूस्टर डोज के लिए पहले से करीब 1.5 करोड़ से ज्यादा कोविशील्ड की खुराक आरक्षित हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button