मध्यप्रदेश

आईएएस अधिकारी पी नरहरि आए कोरोना की चपेट में, संपर्क में आए लोगों को आइसोलेट करने दी सलाह

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना (Corona) एक बार टेंशन बढ़ाने लगा है। भोपाल में शनिवार को मिलिट्री हॉस्पिटल (Military Hospital) के एक डॉक्टर (Doctor) के संक्रमित होने के बाद आज सोमवार को मध्यप्रदेश के वरिष्ठ आइएएस अधिकारी (Senior IAS officer of Madhya Pradesh) पी नरहरि (P Narahari) कोरोना पाजिटिव (corona positive) पाए गए हैं। उन्होंने ट्वीट (Tweet) कर खुद इस बात की जानकारी दी है। नरहरि उद्योग विभाग के आयुक्त (Commissioner of Industries Department) हैं। अब प्रदेश में एक्टिव केस 160 हो गए हैं।

पी नरहरि ने ट्वीट में लिखा है कि वे बेहतर महसूस कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। साथ ही उन्होंने अनुरोध किया है कि जो भी एक सप्ताह में उनके संपर्क में आए हैं वे भी खुद के आइसोलेट कर लें। गौरतलब है कि शनिवार को भी बैरागढ़ मिलिट्री हॉस्पिटल (Bairagarh Military Hospital) की एक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव हो गई थीं।

अभी 160 कोरोना एक्टिव केस
मध्य प्रदेश के इंदौर और भोपाल शहरों में कोरोना पॉजिटिव केस रोज आ रहे हैं और इससे यहां एक्टिव केस की संख्या निरंतर बढ़ रही है। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अभी 160 एक्टिव केस हैं जिनमें से लगभग आधे भोपाल और इंदौर में हैं। रविवार को भी भोपाल में छह और इंदौर में आठ नए केस मिले हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button