प्रमुख खबरें

देश में कोरोना: बीते एक दिन में 9283 नए मरीज, तीसरी लहर को लेकर गुलेरिया ने कही यह बात

नई दिल्ली। देश में पिछले कई दिनों से 10 हजार से कम कोरोना (Corona) के मरीजों के मिलने का सिलसिला आज भी जारी रहा। हालांकि कल के मुकाबले आज मरीजों की संख्या ज्यादा है। जहां मंगलवार को देशभर में सात हजार के आसपास मामले मिले थे वहीं यह आंकड़ा आज बढ़कर 9 हजार के पार पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 9283 और 10,949 करीज ठीक हुए हैं, जबकि 437 लोगों की मौत हो गई है।

देश में सक्रिय मरीजों की बात करें तो यह आंकड़ा महज 1,11,481 ही रह गया है। जो बीते 537 दिनों यानी करीब डेढ़ साल में सबसे कम है। जबकि देशभर में मरीजों की ठीक होने की दर 98.33 फीसदी पर पहुंच गई है, जो पिछले डेढ़ साल सबसे अधिक है। इस बीच कोरोना टीकों में भी तेजी देखने को मिल रही है। अब तक देश में 1118 करोड़ से ज्यादा कोरोना टीके लग चुके हैं और जल्दी ही यह आंकड़ा 120 करोड़ के पार पहुंचने की उम्मीद है।

इस राहत के बीच दिल्ली एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया (Delhi AIIMS director Randeep Guleria) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि जिस तरह से देश में कोरोना के मामले घट रहे हैं ऐसे में अब कोरोना की तीसरी लहर (कोरोना की तीसरी लहर) आने की उम्मीद न के बराबर है। जो बड़ी राहत देने वाली है। यही नहीं उन्होंने कहा कि जिस तरह से केसों में गिरावट देखने को मिल रही है, उससे साफ है कि वैक्सीन से लोगों की रक्षा हो रही है और फिलहाल कोरोना की बूस्टर डोज की जरूरत नहीं है। डॉ. गुलेरिया ने कहा कि जिस तरह से वैक्सीन के प्रभाव के चलते संक्रमण की रफ्तार थमी और अस्पतालों पर दबाव कम हुआ है, उससे हर दिन तीसरी लहर आने का डर खत्म हो रहा है।

उन्होंने कहा कि यदि ऐसा होता भी है तो शायद यह पहली और दूसरी लहर की तरह खतरनाक न हो। उन्होंने कहा कि गुजरते समय के साथ यह महामारी बीमारी के तौर पर तब्दील हो जाएगी। लेकिन इसकी घातकता कम हो जाएगी। गुलेरिया ने यह बात आईसीएमआर के निदेशक डॉ. बलराम भार्गव की पुस्तक ‘गोइंग वायरल: मेकिंग आफ कोवैक्सीन- द इनसाइड स्टोरी’ की लॉन्चिंग के मौके पर कही।

मिजोरम में तीन लोगों की मौत
मिजोरम में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 465 लोग ठीक हुए। इस दौरान तीन लोगों की मौत हो गई। यहां कुल सक्रिय मामलों की संख्या 4,247 हैं। मिजोरम में अब तक 482 लोगों की मौत हो चुकी है। कुल मामले 132320 हैं, इनमें से 127591 लोग ठीक हो चुके हैं। महाराष्ट्र के ठाणे में कोरोना के 68 नए मामले सामने आए। इसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या 5,68,615 हो गई। जिले में दो और मरीजों की मौत होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 11,576 हो गई है। ये मंगलवार के आंकड़ें हैं। ठाणे में कोरान से मृत्यु दर 2.03 फीसदी है। वहीं, पालघर जिले में संक्रमण के कुल 1,38,488 मामले सामन आए हैं और मृतक संख्या 3,294 है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button