ताज़ा ख़बर

चन्नी का बड़ा ऐलान: महामारी से जान गंवाने वालों के परिजनों को मिलेंगे 50 हजार

चंडीगढ़। पंजाब सरकार (Punjab Government) ने राज्य में कोरोना वायरस महामारी (corona virus pandemic) के दौरान मारे गए आम लोगों के परिजनों को राहत देते हुए पचास हजार रुपये के मुआवजे (compensation) का एलान किया है। जानकारी मिली है कि राज्य सरकार अभी Covid से मृत लोगों की सूची बना रही है। फिर उस सूची के आधार पर ही समय रहते पीड़ित परिवार को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता (Subsidies) दी जाएगी। इस सिलसिले में जिला उपायुक्तों को एक चिट्ठी भी लिखी जा चुकी है।

राजस्व, पुनर्वास एवं आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव की ओर से जिला उपायुक्तों को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि केंद्र सरकार के निर्देशों के अनुसार राज्य सरकार की ओर से कोरोना के कारण मारे गए लोगों के परिवारों को पचास हजार रुपये एक्स ग्रेशिया ग्रांट देने का फैसला किया गया है जिसके लिए सभी जिलों से कोरोना मृतकों की सूची मांगी गई है। यह राशि केंद्र सरकार के निर्देश पर मृत व्यक्ति के कानूनी वारिस को HD RRF में से दी जाएगी।





अब एक तय प्रक्रिया के पूरे होने के बाद पीड़ित परिवार को ये आर्थिक सहायता दे दी जाएगी। चिट्ठी में ये भी कहा गया है कि मृत लोगों की सूची राज्य सरकार को 15 अक्टूबर तक पहुंच जानी चाहिए। वैसे जिस मांग पर अब चन्नी सरकार (channi government) अमल कर रही है, असल में ये काफी पुरानी है। कोरोना प्रकोप के दौरान ही ऐसी मांग रखी गई थी कि कोविड से जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को आर्थिक मदद दी जाए।

उल्लेखनीय है कि बीते वर्ष कोरोना महामारी के दौरान राज्य सरकार की ओर से आम लोगों को सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा तो प्रदान की गई थी लेकिन इस महामारी से मारे गए लोगों के परिवारों को कोई आर्थिक मदद देने का प्रावधान नहीं किया गया था। हालांकि राज्य सरकार ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए मेडिकल स्टाफ, डॉक्टरों, विशेष ड्यूटी पर तैनात किए गए पुलिस और सिबल कर्मचारियों व अधिकारियों को फ्रंट लाइन वारियर का दर्जा देते हुए कोरोना से मौत होने पर पचास लाख रुपये एक्स ग्रेशिया देने का एलान किया था।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button