मध्यप्रदेश

जनता के सहयोग से किया कोरोना संकट का सामना, अभी भी रहें सतर्क: शिवराज

भोपाल। जनता के सहयोग से हमने कोरोना संकट (corona crisis) का सामना किया है। आक्सीजन आपूर्ति (oxygen supply) हो या दवाओं और इंजेक्शन (drugs and injections) की व्यवस्था, जन-सहयोग से हमने कठिनतम परिस्थितियों का सफलतापूर्वक सामना किया है। यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने बेगमगंज सिविल अस्पताल (Begumganj Civil Hospital) में जनसहयोग से स्थापित आॅक्सीजन प्लांट के वर्चुअली लोकार्पण के दौरान कही। सीएम ने कहा कि कोरोना संकट के दौरान आक्सीजन रेल (oxygen rail) चला कर और खाली आक्सीजन टैंकरों (oxygen tank) का वायु सेना के विमानों से परिवहन कराते हुए आक्सीजन की आपूर्ति प्रदेश में अनवरत जारी रखी।

 

CM ने कहा कि कोरोना के संकट में कई परिवारों ने अपने मुखिया को खोया है। राज्य सरकार ने ऐसे परिवारों की सहायता की हर संभव कोशिश की है। शासकीय कर्मचारियों को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की गई है। अनाथ हो गए बच्चों को भी आवश्यक आर्थिक सहायता (Subsidies) के साथ उनकी पढ़ाई आदि की व्यवस्था की गई है। बेगमगंज के सिविल अस्पताल में स्थापित आक्सीजन प्लांट की क्षमता 100 एलपीएम है। इसके माध्यम से 15 बिस्तरों में आक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति संभव होगी।

 

प्रदेश में अब तक स्थापित हुए 163 आक्सीजन प्लांट

सीएम ने बेगमगंज में जन-सहयोग से आक्सीजन प्लांट स्थापित करने की पहल के लिए दानदाताओं का आभार माना। उन्होंने कहा कि दानदाताओं ने लोगों को जिंदगी देने का आधार प्रदान किया है। साथ ही कहा कि प्रदेश में अब तक 163 आक्सीजन प्लांट स्थापित किए जा चुके हैं, जिससे 182 मीट्रिक टन आक्सीजन उत्पादन सुनिश्चित हुआ है। अब कोरोना की तीसरी लहर (third wave of corona) आने की स्थिति में हमें आक्सीजन के लिए कहीं भटकना नहीं पड़ेगा।

 

विकास और जन-कल्याण की गतिविधियां अनवरत जारी

सीएम ने कहा कि कोरोना से अर्थ-व्यवस्था (Economy) पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है। कारखानों और व्यापार की स्थिति खराब थी। केवल कृषि से संबंधित गतिविधियां ही जारी थीं। इस भीषण दौर के बावजूद राज्य सरकार ने जन-कल्याण और विकास के कार्यों में कमी नहीं आने दी है। राज्य में संबल योजना पुन: आरंभ की गई है। मेधावी विद्यार्थियों की फीस जमा कराना हो या बेटियों की शादी या फिर जल जीवन मिशन में घर-घर नल से जल उपलब्ध कराना आदि विकास और जन-कल्याण की सभी

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button