संक्रमण की दैनिक दर 0.66 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.61 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 4,25,28,126 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है। चिंता की बात यह है कि दिल्ली समेत एनसीआर के शहरों में ही देश के आधे मामले मिल रहे हैं।
नई दिल्ली। कोरोना की रफ्तार एक बार फिर देश को डराने लगी है। भारत में बीते एक हफ्ते से लगातार दो से ढाई हजार के बीच संक्रमित मामले रहे हैं। इस बीच आज यह आंकड़ा तीन हजार के पार पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी किए आंकड़ों के मुताबिक देशभर में बीते 24 घंटे में 3,303 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। जबकि 39 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है। देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 16,980 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत है।
जारी आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 0.66 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.61 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 4,25,28,126 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है। चिंता की बात यह है कि दिल्ली समेत एनसीआर के शहरों में ही देश के आधे मामले मिल रहे हैं। दिल्ली में कोरोना से हालात किस तरह बिगड़ते जा रहे हैं, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि देश का हर चौथा नया मरीज दिल्ली से ही आ रहा है। देश भर में जहां आज कोरोना के 3,303 नए मामले सामने आए हैं, वहीं अकेले दिल्ली में 1367 मरीज मिले हैं।
इतना ही नहीं, दिल्ली में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ती जा रही है। कंटेनमेंट जोन का मतलब ये होता है कि अगर कहीं पर कोरोना का एक भी पॉजिटिव केस भी आता है, तो उस कॉलोनी या मोहल्ले को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया जाता है. 24 घंटे में राजधानी में कंटेनमेंट जोन की संख्या 100 से ज्यादा बढ़ गई है। मंगलवार को दिल्ली में 796 कंटेनमेंट जोन थे, जिनकी संख्या बुधवार को बढ़कर 919 पहुंच गई।
देश में अब तक 4 करोड़ 25 लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं। नए केसों की रफ्तार बढ़ने से पॉजिटिविटी रेट में भी इजाफा हुआ है। डेली पॉजिटिविटी रेट 0.66% हो गया है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.61% हो गया है। हालांकि इस बीच राहत की बात यह है कि देश में वैक्सीनेशन का अभियान तेजी से चल रहा है और अब तक देश में 188.40 करोड़ टीके लग चुके हैं।
गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।