देश में आज फिर बढ़ा कोरोना: 24 घंटे में मिले 2897 नए संक्रमित, कल से 20% ज्यादा, 54 मरीजों की गई जान

नयी दिल्ली। देश में कोरोना के मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। जहां कल मंगलवार को भारत में 2200 के करीब नए मरीज मिले थे, वहीं यह आकड़ा आज बढ़कर 2800 के पार पहुंच गया है। बुधवार को जारी किए आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में कुल 2897 नए मामले सामने आए हैं। वहीं महामारी की वजह से 54 और लोगों की जान चली गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए नए आंकड़ों के मुताबिक, देश में फिलहाल 19,494 एक्टिव केस हैं और पॉजिटिविटी रेट 0.61 फीसदी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों को देखें तो मंगलवार के मुकाबले आज कारोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई। मंगलवार को 2288 मामले सामने आए थे, लेकिन आज 609 मामले सामने आए। इसके बाद सकारात्मकता दर में भी इजाफा हुआ है। कल तक यह 0.47 फीसदी थी, जो आज 0.61 प्रतिशत तक पहुंच गई है।
इन राज्यों में मिल रहे हैं सबसे ज्यादा संक्रमित
अगर टॉप-5 राज्यों की बात करें तो हरियाणा में 401, केरल में 346, उत्तर प्रदेश में 278 और महाराष्ट्र में 223 नए मामले सामने आए हैं. हेल्थ मिनिस्ट्री की रिपोर्ट के मुताबिक कुल नए मामलों में से 81.67 प्रतिशत इन्हीं राज्यों से सामने आए हैं। वहीं अकेले दिल्ली की बात करें तो यहां पर बीते 24 घंटे में कुल 1,118 नए मरीज मिले है। साथ ही एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत भी हुई। अगर बात करें 10 मई की, तो इस दिन कुल 799 मामले दर्ज किए गए थे और 3 मरीजों की मृत्यु हो गई थी। लेकिन राहत की बात है कि तेजी से मरीज ठीक भी हो रहे हैं। एक दिन में कुल 1,015 लोगों ने कोरोना वायरसको मात दी।