ताज़ा ख़बर

इटली से अमृतसर पहुंची अंतरराष्ट्रीय चार्टर फ्लाइट में कोरोना विस्फोट, 170 में से 125 मिले कोरोना पॉजिटिव

चंडीगढ़। इटली (Italy) से अमृतसर (Amritsar) पहुंचे अंतरराष्ट्रीय चार्टर फ्लाइट (international charter flight) में कोरोना का विस्फोट हुआ है। अमृतसर पहुंची एयर इंडिया (Air India) की उड़ान से आए 170 यात्रियों में से 125 यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए। इस घटना के बाद से पूरे एयरपोर्ट में हड़कंप (Airport) मच गया है। इन सभी यात्रियों को क्वारंटाइन (quarantine) कर दिया है। इसकी जानकारी एयरपोर्ट के डायरेक्टर वीके सेठ (Director VK Seth) ने जानकारी दी। जानकारी मिली है कि इटली के मिलान और पंजाब में अमृतसर के बीच चार्टर उड़ान पुर्तगाली कंपनी यूरोअटलांटिक एयरवेज द्वारा संचालित की गई थी।

एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि बुधवार दोपहर करीब 1.30 बजे अमृतसर हवाईअड्डे पर इटली से उतरे चार्टर विमान UU-661 में कुल 179 यात्री सवार थे। चूंकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के अनुसार इटली जोखिम वाले देशों में से एक है, तो कोरोना प्रोटोकॉल के तहत 160 यात्रियों का कोरोना टेस्ट (corona test) किया गया, जिसमें 125 कोरोना संक्रमित पाए गए। अधिकारियों के मुताबिक, बाकी यात्रियों में 19 बच्चे थे, जिन्हें नियमानुसार कोरोना टेस्ट की छूट है।

पंजाब में संक्रमण दर बढ़ी
पंजाब में कोरोना संक्रमण दर (infection rate) बढ़कर 7.95 प्रतिशत पहुंच गई है। सक्रिय मामले भी 4434 दर्ज किए गए हैं। पटियाला (Patiala), मोहाली (Mohali) और पठानकोट (Pathankot) जिलों में हालात ज्यादा खराब हो गए हैं। अब तक 16905814 लोगों के नमूने लिए जा चुके हैं, जिनमें 608723 लोगों की रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि की जा चुकी है। 16657 संक्रमितों की अब तक सूबे में मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग (health Department) ने रोज लिए जाने वाले नमूनों की संख्या बढ़ाकर 23 हजार से अधिक कर दी है। इससे पहले औसतन विभाग की ओर से 15 से 17 हजार नमूने ही लिए जा रहे थे।

इन 5 राज्यों में सबसे ज्यादा केस मिले
कोरोना के केसों में सबसे ज्यादा इन पांच राज्यों में देखने को मिल रहा है। इसमें महाराष्ट्र (Maharashtra) (26,538 नए कोरोना केस), पश्चिम बंगाल (West Bengal) (14,022 केस), दिल्ली (Delhi) (10,665 केस), तमिलनाडु (Tamil Nadu) (4,862 केस) और केरल (Kerala) (4,801 केस) शामिल है। नए 90,928 केसों में से 66.97 फीसदी सिर्फ पांच राज्यों से आए हैं। इसमें सिर्फ महाराष्ट्र से 29.19 फीसदी केस हैं। इन 5 राज्यों में देश के कुल केसों में 66% केस मिले हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button