मध्यप्रदेश

तीसरी लहर से निपटने भाजपा 1.5 लाख कार्यकर्ताओं की खड़ी करेगी फौज, नाम होगा स्वास्थ्य स्वयं सेवक

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना की दूसरी लहर (second wave of corona) में तबाही को देख सरकार और भाजपा संगठन ने तीसरी लहर (Third Wave) से निपटने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी BJP संगठन ने करीब डेढ़ लाख कार्यकर्ताओं को मप्र के 65 हजार से अधिक बूथों पर तैनात करने के लिए प्रशिक्षण देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन कार्यकर्ताओं को संगठन ने स्वास्थ्य सेवक का नाम दिया है और यह कार्यकर्ता स्वास्थ्य सुविधाओं से लैस होकर बूथों लोगों की मदद करेंगे।

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) और पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री तरुण चुग (Tarun Chugh) ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने संबंधी प्रक्रिया की शुरुआत की। ये स्वास्थ्य स्वयं सेवक गांव-गांव जाकर लोगों को कोरोना से बचाव करने के लिए जागरूक भी करेंगे। इस बीच सीएम ने कहा कि इस समय प्रदेश के कुछ जिले बाढ़ की भीषण तबाही से जूझ रहे हैं ऐसे समय में हमारे कार्यकर्ताओं ने लोगों की मदद करने में बड़ी भूमिका निभाई है।

सीएम ने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण का टिप्स देते हुए आगे यह भी कहा कि पार्टी और संगठन के कार्यकर्ता सिर्फ चुनाव में वोटों के लिए काम नहीं करेंगे, बल्कि लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा करेंगे और तीसरी लहर को रोकेंगे। वहीं इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री तरुण चुग ने कहा, कोरोना काल में कांग्रेस लॉकडाउन (Congress lockdown) हुआ, तो कुछ विपक्षी दल अज्ञातवास में चले गए, लेकिन बीजेपी के कार्यकर्ताओं (BJP workers) ने जान जोखिम में डालकर लोगों की मदद की।





बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, कोविड की संभावित तीसरी लहर से लड़ने के लिए सरकार ने जो व्यवस्थाएं जुटाई हैं। उसमें पार्टी कार्यकर्ता भी अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाएंगे। हमें जनता और सरकार के बीच सेतु का काम करना है। इसके लिए जिला, मंडल और बूथ स्तर पर प्रशिक्षित स्वास्थ्य स्वयं सेवक तैनात होंगे।

जानकार कहते हैं, कोरोना की दूसरी लहर के दौरान विपक्ष के आरोपों से सरकार की छवि को नुकसान हुआ। ऐसे में पार्टी की कोशिश है कि जनसेवा करके छवि को बेहतर और मजबूत किया जाए। अब बीजेपी स्वास्थ्य स्वयंसेवक बनाकर बीजेपी यह संदेश देना चाहती है कि उसे समाज के प्रत्येक व्यक्ति की चिंता है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button