ताज़ा ख़बर

मौतों के आंकड़ों ने बढ़ाई टेंशन: 24 घंटे में गई 805 संक्रमितों की जान, 14,348 मिले नए मरीज

नई दिल्ली। भारत (India) में कोरोना (Corona) के मामलों में लगातार उतार चढ़ाव जारी है। जहां देश में कल 16 हजार के करीब मामले मिले थे, वहीं आज इस मामले में थोड़ी कमी देखी जा रही है। सरकारी आंकड़ों (official statistics) के मुताबिक बीते 24 घंटे में 14,348 नए संक्रमित मरीज मिले हैं और 13,198 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं मौतों के आंकड़ों को लेकर बात की जाए कल की ही तरह आज भी मौतों में बड़ा इजाफा (big increase in deaths) दिख रहा है। जहां कल 733 मरीजों की जान गई थी वहीं आज यह आंकड़ा बढ़कर 805 पर पहुंच गया है। जो बड़ी टेंशन देने वाला है।

स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक आज हुई मौतों में सबसे बड़ा योगदान केरल (Kerala) का है। हालांकि, मौत के मामलों में अप्रत्याशित वृद्धि की वजह है कि केरल के पुराने डेटा को नए कोरोना फिगर में शामिल किया गया है। देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या फिलहाल 1,61,334 है। इसके अलावा ठीक होने वालों का आंकड़ा 3,36,27,632 पर पहुंच गया है। वहीं, देश में कुल मृतकों की संख्या की बात करें तो यह 4,57,191 हो गई है । इसके अलावा अभी तक कुल टीकाकरण 1,04,82,00,966 हो चुका है।

अस्पतालों में बढ़ने लगे मरीज?
झारखंड में कोरोना एक बार फिर डराने लगा है। राजधानी रांची में पिछले दो दिनों में कोविड संक्रमण के मामलों में हैरान करने वाली बढ़ोतरी हुई है। हटिया रेलवे स्टेशन पर रैपिड एंटीजन टेस्ट (rapid antigen test) में एक साथ 55 यात्री कोरोना पॉजिटिव (corona positive) पाए गए। इसके पहले 22 अक्तूबर को रांची में कोरोना के 36 मामले सामने आये थे। पूरे झारखंड में कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर 280 हो गई है। यह पिछले एक महीने में कोविड संक्रमितों की सबसे ज्यादा संख्या है।





गुरुवार को मिले थे 16,156 नए मरीज
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़े के मुताबिक, बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 16,156 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 733 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 27 अक्टूबर को 585 लोगों ने दम तोड़ा था। कोरोना से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ने से चिंता बढ़ती जा रही है।

आंकड़ों के मुताबिक, उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.47 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है जबकि Covid-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की दर 98.19 प्रतिशत है। बीते 24 घंटों में कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 345 मामलों की वृद्धि दर्ज की गयी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button