मध्यप्रदेश

मप्र में तेजी से बढ़ रहा कोरोना: 24 घंटे में मिले 7597 नए संक्रमित, मंत्री सिसोदिया फिर हुए संक्रमित

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना की तीसरी लहर (third wave of corona) के दौरान संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ ही संक्रमण दर (infection rate) भी बहुत तेजी से बढ़ रही है। मप्र स्वास्थ्य विभाग (MP Health Department) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पूरे प्रदेश में बीते 24 घंटे में 7597 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं इस दौरान 3069 मरीज स्वस्थ हुए हैं और पांच संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। मृतक इंदौर (Indore), जबलपुर (Jabalpur), ग्वालियर (Gwalior), रीवा (Rewa) और बड़वानी (Barwani) जिले के थे। प्रदेशभर में कोरोना से अब तक 10552 मरीज दम तोड़ चुके हैं।

आज मिले आंकड़ों में सबसे ज्यादा 2047 मरीज मप्र में हॉटस्पॉट बने इंदौर (Indore becomes hotspot) से मिले हैं। वहीं दूसरे नंबर पर भोपाल (Bhopal) है। राजधानी में भी इस दौरान 1342 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। जबकि जबलपुर (Jabalpur) में 514 और ग्वालियर में 725 नए मरीज मिले हैं। इसी तरह सागर में 233 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। इनमें 7 बच्चे शामिल हैं। छिंदवाड़ा में भी 73 लोग पॉजिटिव आए हैं। 8 मेडिकल क्षेत्र से हैं। गुना में 23 केस मिले हैं। अब मप्र में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 43973 हो गई है। पॉजिटिविटी रेट 9.81% पहुंच गई है।





तीसरी लहर में दूसरी बार संक्रमित हुए मंत्री सिसोदिया
पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया (Panchayat Minister Mahendra Singh Sisodia) कोरोना संक्रमित हो गए हैं। मंगलवार को मिली रिपोर्ट में वे पॉजिटिव पाए गए। तीसरी लहर में दूसरी बार पंचायत मंत्री संक्रमित हुए हैं। उनकी पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई हैं। अभी 15 दिन पहले ही वह संक्रमित हुए थे। इसके बाद ठीक होकर वह बाहर आ गए थे।

अन्य जिलों की स्थिति
मंगलवार को आगर मालवा और पन्ना जिले को छोड़कर अन्य जिलों में कोरोना के नए प्रकरण सामने आए हैं। अलीराजपुर में 59, अनूपपुर में 76, अशोकनगर में 34, बालाघाट में 38, बड़वानी में 109, बैतूल में 59, भिंड में 46, बुरहानपुर में 28, छतरपुर में 66,, दमोह में 7, दतिया में 75, देवास में 34, धार में 107, डिंडौरी में 12, गुना में 26, हरदा में 58, होशंगाबाद में 97, झाबुआ में 57, कटनी में 58, खंडवा में 93, खरगौन में 122, मंडला में 7, मंदसौर में 13, मुरैना में 51, नरसिंहपुर में 28, नीमच में 62, निवाड़ी में 38, रायसेन में 28, राजगढ़ में 38, रतलाम में 118, रीवा में 125, सतना में 39, सीहोर 185, सिवनी में 32, शहडोल में 82, शाजापुर में 26, श्योपुर में 28, शिवपुरी में 170, सीधी में 17, सिंगरौली में 16, टीकमगढ़ में 20, उज्जैन में 215, उमरिया में 70, विदिशा में 78 नए मरीज मिले हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button