ताज़ा ख़बर

देश में ओमिक्रॉन से दूसरी मौत: राजस्थान में 75 वर्षीय बुजुर्ग की गई जान, नए वैरिएंट से था संक्रमित

उदयपुर। कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन (Corona’s new variant Omicron) लगातार खतरनाक होता जा रहा है। देश में अब तक इसके करीब 1300 मामले आ चुके है। वहीं अब देश में दूसरी मौत (second death) भी हो गई है। महाराष्ट्र (Maharashtra) में नाइजीरिया (Nigeria) से लौटे व्यक्ति की मौत के बाद अब दूसरी मौत राजस्थान (Rajasthan) में हो गई है। उदयपुर में 75 वर्षीय बुजुर्ग की की मौत हुई है, जो ओमिक्रॉन से संक्रमित था। लेकिन सबसे हैरानी की बात यह है कि बुजुर्ग की मौत से पहले उसकी दो बार कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव आई थी।

बता दें कि बुजुर्ग में बुखार, खांसी और राइनाइटिस के लक्षण होने पर उनकी 15 दिसंबर को कोरोना की जांच कराई गई थी, जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद 21 दिसंबर को कराई गई कोरोना की दोबारा जांच में वह निगेटिव पाए गए। लेकिन हैरत की बात ये है कि 25 दिसंबर को जीनोम सीक्वेंसिंग (genome sequencing) की रिपोर्ट आने पर मरीज में नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का संक्रमण मिला।





जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग का उदयपुर के महाराणा भूपाल हॉस्पिटल (Maharana Bhupal Hospital) में इलाज चल रहा था। 15 दिसंबर को तबीयत बिगड़ने पर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था। इस दौरान उनकी कोविड जांच कराई गई। जिसमें वह संक्रमित पाए गए थे। वह तभी से यहां भर्ती थे। उनके सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए पुणे भेजे गए. जिसकी रिपोर्ट आने पर उनमें ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई थी।

इसके बाद डॉक्टरों ने 25 दिसंबर को उनकी फिर से कोरोना की जांच की। जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई। हालांकि तमाम जटिलताओं के बाद 31 दिसंबर को मरीज की मौत हो गई। बता दें कि मरीज ने विदेश की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी। जबकि मरीज ने कोविड की दोनों टीके लगवाए थे। ऐसे में बुजुर्ग की मौत ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को चिंता में डाल दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button