प्रमुख खबरें

दुनिया में दहशत तो भारत में राहत: बीते एक दिन में मिले 5,326 नए मरीज, 8,043 हुए ठीक

नई दिल्ली। कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन (Corona’s new variant Omicron) ने पूरी दुनिया में दहशत फला रखी है। इसका सबसे ज्यादा कहर ब्रिटेन (Britain) और अमेरिका (America) में दिखाई दे रहा है। इस कहर के बीच भारत (India) को बड़ी राहत मिली है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के अनुसार आज देश भर में 5,326 नए मामले सामने आए हैं और 8,043 लोग स्वस्थ्य भी हुए। जो बडी राहत देने वाला है। हालांकि इस दौरान मौतों में बड़ा इजाफा (big increase in deaths) हुआ है। बीते 24 घंटे में 453 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, जो देश के लिए चिंता की बात है।

वहीं देश में अब तक कुल 3,41,95,060 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब कोरोना के सिर्फ 79 हजार 97 ऐक्टिव केस (active case) ही रह गए हैं, जो कि कोरोना के कुल मामलों का सिर्फ 0.24 फीसदी ही है। अभी तक देश में कोरोना संक्रमण (corona infection) के कुल 3 करोड़ 47 लाख 52 हजार 164 मामले आ चुके हैं। वहीं देश में हुर्इं 453 लोगों की मौत बाद कुल मरने की वालों की संख्या 4,78,007 हो गई है।

देश में ओमिक्रॉन के 170 मरीज
देश में ओमिक्रॉन के केस लगातार बढ़ रहे हैं। फिलहाल उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, देश में कुल 170 ओमिक्रॉन मरीज हैं, इनमें से सबसे ज्यादा 54 महाराष्ट्र (Maharashtra), जबकि 26 मरीजों के साथ देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) दूसरे स्थान पर है। हालांकि इनमें अधिकांश मरीज या तो एसिम्पटोमैटिक हैं या फिर हल्के लक्षण वाले।





गुजरात में 31 दिसंबर तक नाइट कर्फ्यू
ओमिक्रॉन के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए गुजरात के कई शहरों में नाइट कर्फ्यू को 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है। क्रिसमस व नए साल में होने वाले जश्न पर लगाम लगाने के लिए यह फैसला लिया गया है। नाइट कर्फ्यू रात एक बजे से सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा।

विदेश से इंदौर लौटे छह लोग कोरोना संक्रमित
विदेश से भारत आ रहे लोगों ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। इंदौर में विदेश से लौटै छह लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। सीएमएचओ डॉ. भूरे सिंह का कहना है कि सभी के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button