कोरोना पर आज फिर थोड़ी राहत: 24 घंटे में मिले 39,061 नए मरीज, 43,910 ने संक्रमण को हराया

नई दिल्ली। भारत (India) में कोरोना (Corona) के मामलों में आज लगातार दूसरे दिन थोड़ी राहत दिख रही है। हालांकि कल के मुकाबले आज संक्रमित मरीज ज्यादा मिले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में 39,061 नए मरीज मिले हैं, जबकि इस दौरान 43,910 मरीजों ने कोरोना संक्रमण को मात भी दी है। वहीं 491 लोगों की मौत हुई है। बता दें कि कल कोरोना के 38 हजार मामले मिले थे और 43 हजार से अधिक ठीक हुए थे।
राहत की बात यह रही कि आज 43,910 मरीजों के ठीक होने के बाद सक्रिय मरीजों की संख्या में 5,372 की कमी आई है। रिकवरी का यह आंकड़ा 19 जुलाई के बाद सबसे ज्यादा है। तब 45,356 लोग ठीक हुए थे। देश में अब तक 3.19 करोड़ मरीज संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं जबकि 3.10 करोड़ लोग संक्रमण से ठीक भी हो चुके हैं। वहीं अब तक 4.27 लाख मरीजों की मौत हुई है।
महाराष्ट्र-केरल में बढ़े मामले
केरल (Kerala), महाराष्ट्र (Maharashtra) और कर्नाटक (Karnataka) में कोरोना के बढ़ रहे मामले से अब केंद्र और राज्य सरकारें भी चिंतित हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या धीरे-धीरे कम हो रही है। वहीं, अब तक देश में कुल 50 करोड़ लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है।
एक कोरोना मरीज एक से ज्यादा व्यक्ति तक फैला रहा संक्रमण
चेन्नई के इंस्टीट्यूट आफ मैथमेटिकल साइंस (institute of mathematical science) के मुताबिक देश में R वैल्यू की दर एक महीने के अंदर 0.93 से बढ़कर 1.01 फीसदी हो गई है। यानी अब Corona का एक मरीज एक से ज्यादा व्यक्ति तक संक्रमण फैला रहा है। सबसे ज्यादा फ वैल्यू मध्यप्रदेश (1.31) और हिमाचल प्रदेश (1.3) में है। इसके अलावा महाराष्ट्र और दिल्ली में R वैल्यू की दर 1.01 फीसदी है। केरल में R वैल्यू 1.06 फीसदी है। यहां रोजाना 20 हजार से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं।