कोरोना ने फिर बढ़ाई टेंशन: 24 घंटे में मिले 38,353 नए मरीज, 97.45 पर पहुंचा रिकवरी रेट

नई दिल्ली। देश में आज मिले कोरोना (Corona) के मामलो ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। तीन दिन की राहत के बाद आज संक्रमित मरीजों (infected patients) की संख्या में बड़ा इजाफा दिखाई दे रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में 38,353 नए संक्रमित मरीज मिले हैं, जबकि 39,609 मरीज ठीक हुए हैं। लेकिन राहत बात यह है कि देश में 140 दिन बाद सबसे कम 3,86,351 हो गए हैं। रिकवरी रेट बढ़कर 97.45 फीसदी हो गई है।
बता दें कि कल मंगलवार को बीते 24 घंटे में 28,204 हजार नए मामले सामने आए थे जबकि 373 लोगों की मौत हुई थी। वहीं, 41 हजार से ज्यादा लोग स्वस्थ होकर घर लौटे। जबकि कोरोना रिकवरी दर (corona recovery rate) बढ़कर 97.49 थी। पिछले दो सप्ताह में नौ राज्यों के 37 जिलों में कोरोना के मामलों में तेजी देखी गई है। इनमें केरल के 11 जिले और तमिलनाडु (Tamil Nadu) के सात जिले शामिल हैं। इसके अलावा 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 44 जिलों में साप्ताहित सकारात्मकता दर 10 फीसदी से अधिक है।
पांच प्रदेशों में एक से अधिक है ‘आर नंबर’
केंद्र सरकार (central government) के अनुसार पांच राज्यों में ‘आर नंबर’ एक से अधिक है। ये राज्य हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh), पंजाब (Punjab), गुजरात (Gujrat), मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) हैं। बता दें कि ‘आर नंबर’ एक व्यक्ति द्वारा अपने संक्रमित रहने की कुल अवधि के दौरान उत्पन्न नए संक्रमणों की औसत संख्या होती है। जब आर नंबर एक से अधिक होता है, तो इसका मतलब है कि मामले बढ़ रहे हैं और इसे नियंत्रित करने की जरूरत है।
86 नमूनों में हुई डेल्टा प्लस वेरिएंट की पुष्टि
भारत में नौ अगस्त तक 86 नमूनों में कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वेरिएंट (Delta Plus Variants) से संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें से 34 नमूने महाराष्ट्र के हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 28,204 नए मामले दर्ज किए गए। यह आंकड़ा पिछले 147 दिनों में सबसे कम है। देश में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या अब तीन करोड़ 19 लाख 98 हजार 158 हो गई है।