प्रमुख खबरें

कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी: कल के मुकाबले आज बढ़ गए 3000 मरीज, 246 मरीजों की गई जान

नई दिल्ली। देश में कोरोना (Corona) के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। जहां कल भारत (India) में 15 हजार के आसपास मामले मिले थे, तो वहीं आज तीन हजार की बढ़ोतरी के साथ 19 हजार के करीब मामले हैं। स्वास्थ्य विभाग (health Department) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 18,987 नए मरीज मिले हैं और 246 मरीजों की जान गई है। हालांकि इस दौरान 19,808 मरीज ठीक हुए हैं जो कि कल की तुलना में आज 3000 कम ठीक हुए हैं।

इसके साथ ही भारत में अब कोरोना के 2,06,586 सक्रिय मरीज बचे हैं। देश में कुल मृतकों की संख्या की बात करें तो यह 4,51,435 हो गई है, वहीं अब तक स्वस्थ होने वाले कुल मरीजों की संख्या 3,33,62,709 हो गई है। वहीं, एक्टिव केस अब कुल मामलों का एक फीसदी भी नहीं रह गए हैं। मार्च 2020 के बाद से कोरोना के एक्टिव केस (active case) अब तक के निचले स्तर पर हैं। देश में कुल कोरोना मामलों में सिर्फ 0.61 फीसदी मरीज ही फिलहाल इलाजरत हैं।





कल मिले थे 15,823 नए मरीज
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 15,823 नए मामले सामने आए थे जो कि सात महीने बाद आज सबसे कम थे लेकिन आज अचानक इसमें तीन हजार से अधिक की वृद्धि देखी गई। वहीं इस दौरान 226 लोगों की मौत हुई थी। हालांकि कल 22,844 लोग स्वस्थ भी हुए थे लेकिन आज इसकी तुलना में तीन हजार कम लोग स्वस्थ हुए।

केरल में भी बढ़े कोरोना के मामले
वहीं केरल (Kerala) की बात करें तो देश भर से दर्ज हो रहे कुल मामलों का लगभग 60 फीसदी हिस्सा केरल से सामने आ रहा है। यहां आज भी पिछले 24 घंटों में कोविड-19 महामारी (covid-19 pandemic) के 11079 नए मामले सामने आए। इसी अवधि में राज्य में 123 संक्रमितों की जान चली गई और 9972 लोग ठीक हुए। प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या अब 97,630 हो गई है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button