कोरोना पर बड़ी राहत: 24 घंटे में मिले 28,204 नए मरीज, 41,511 मरीजों ने दी संक्रमण को मात

नई दिल्ली। भारत (India) में कोरोना (Corona) के मामलों में आज फिर गिरावट देखी जा रही है। लगातार चौथे दिन 40 हजार से कम संक्रमित मरीज मिले हैं, जबकि ठीक होने वालों की संख्या में तेजी से सुधार हो रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) से मिली जानकारी के अनुसार देश में आज बीते एक दिन में 28,204 नए मरीज मिले हैं, जबकि 41,511 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। वहीं इस दौरान 373 की जान गई है।
नए मामलों की तुलना में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट (recovery rate) में भी इजाफा हुआ है। यानी एक दिन में कोरोना के करीब 7000 मामले कम हुए हैं। देश में अब कोरोना रिकवरी दर बढ़कर 97.49% हो गई है। बता दें कि आज दर्ज किए गए 28,204 नए मामले 15 मार्च के बाद सबसे कम हैं। तब 24,437 केस एक दिन में दर्ज किए गए थे। उसके बाद देश में लगातार कोरोना मामलों में इजाफा हुआ। दूसरी लहर के दौरान रोजाना 3 लाख से ज्यादा लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना अपडेट
28,204 नए मामले सामने
41,511 लोग हुए स्वस्थ्य
373 लोगों की कोरोना से मौत
54,91,647 लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन
ये है अभी तक का कुल अपडेट
कुल मामले: 3,19,98,158
सक्रिय मामले: 3,88,508
कुल रिकवरी: 3,11,80,968
कुल मौतें: 4,28,682
वैक्सीन: 51,45,00,268
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पांच राज्यों से 83.72% नए कोरोना केस सामने आए हैं, जिसमें अकेले केरल (Kerala) से 52.42% मामले हैं। महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। राज्य में हर रोज पांच हजार तक नए मरीज सामने आ रहे हैं।