फिलहाल देश भर में एक्टिव केसों (active cases) की संख्या 17 लाख 36 हजार के पार है। दिल्ली (Delhi), मुंबई (Mumbai) जैसे शहरों में जिस तरह से कोरोना के नए केसों की ग्रोथ में गिरावट देखने को मिल रही है, वह राहत की बात है।
नई दिल्ली। देश भर में कोरोना (Corona) के नए केसों में लगातार गिरावट जारी है और अब बीते एक दिन में 2 लाख 38 हजार नए केस ही मिले हैं। यही नहीं रिकवर (recover) होने वालों की संख्या भी काफी बड़ी है। पिछले एक दिन में देश भर में 1 लाख 57 हजार से ज्यादा लोग रिकवर हुए हैं। वहीं इस दौरान 310 कोरोना संक्रमितों (corona infected) की मौत हुई है। फिलहाल देश भर में एक्टिव केसों (active cases) की संख्या 17 लाख 36 हजार के पार है। दिल्ली (Delhi), मुंबई (Mumbai) जैसे शहरों में जिस तरह से कोरोना के नए केसों की ग्रोथ में गिरावट देखने को मिल रही है, वह राहत की बात है।
इससे पहले सोमवार को 2.58 लाख केस, जबकि रविवार को 2.71 लाख केस मिले थे। इसके अलावा देश में 1,57,421 लोग ठीक होने के बाद अब तक 3,53,94,882 लोग ठीक हो चुके हैं। देश में रिकवरी रेट (recovery rate) 94.09% हो गया है। वहीं, कोरोना से पिछले 24 घंंटे में 310 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। देश में एक्टिव केस (active case) बढ़कर 17 लाख हो गए हैं।
महाराष्ट्र और दिल्ली की स्थिति
महाराष्ट्र (Maharashtra) में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 31111 केस सामने आए हैं। सोमवार की तुलना में 10 हजार कम केस मिले। इस दौरान राज्य में 24 लोगों की कोरोना से जान गई है। जबकि ओमिक्रॉन (omicron) के 122 केस सामने आए हैं। इसी तरह दिल्ली में भी कोरोना के मामले घटने लगे हैं। पिछले 24 घंटे के भीतर राष्ट्रीय राजधानी में 12,527 नए कोरोना मामले सामने आए हैं। जबकि 16 जनवरी यानी रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के 18,286 नए मामले दर्ज किए गए थे।
लगातार घटती मरीजों की संख्या के बीच दिल्ली सरकार (Delhi Government) की ओर से कई बार यह कहा जा चुका है कि यदि नए केसों में गिरावट जारी रहती है तो फिर पाबंदियों में ढील दी जा सकती है। इसके अलावा महाराष्ट्र में भी पाबंदियों में ढील पर विचार किया जा रहा है। दरअसल देश भर में तीसरी लहर के तहत केस तो बड़ी संख्या में मिल रहे हैं, लेकिन हॉस्पिटल तक जाने वाले लोगों की संख्या कम है। देश में कोरोना के कुल केसों की तुलना में एक्टिव केसों की बात करें तो यह 4.62 फीसदी है।
वहीं ओमिक्रॉन वैरिएंट की बात करें तो उसकी रफ्तार धीमी पड़ती दिख रही है। देश में उससे कहीं ज्यादा केस दूसरी लहर के लिए जिम्मेदार रहे डेल्टा वैरिएंट के ही मिल रहे हैं। देश भर में अब तक कोरोना वैरिएंट के 8,891 केस मिल चुके हैं। भारत में डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 14.43% हो गया है। वहीं वीकली पॉजिटिविटी रेट 14.92% है। देश में अब तक 158 करोड़ वैक्सीन की डोज लग चुकी हैं।