सरकारी आंकड़ों के मुताबिक आज देशभर में 18,795 नए मरीज मिले और 179 मरीजों की मौत हुई है, जबकि 26,030 मरीज ठीक हुए हैं। यानि 201 दिनों बाद सबसे कम मरीज मिले हैं और मौतें भी सबसे कम हुई है।
नई दिल्ली। देश को करीब साढ़े छह महीने बाद आज कोरोना (Corona ) के मामलों में बड़ी राहत (great relief) मिली है। जहां भारत (India) में कोरोना के मामले 30 हजार के आसपास मिल रहे थे वहीं आज यह आंकड़ा 20 हजार के नीचे आ गया है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक आज देशभर में 18,795 नए मरीज मिले और 179 मरीजों की मौत हुई है, जबकि 26,030 मरीज ठीक हुए हैं। यानि 201 दिनों बाद सबसे कम मरीज मिले हैं और मौतें भी सबसे कम हुई है।
वहीं भारत में फिलहाल कोरोना के 2,92,206 एक्टिव मरीज (active patient) हैं जो कि कुल मामलों के सिर्फ 0.87 फीसदी ही रह गए हैं। यह आंकड़ा भी 192 दिनों बाद सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। जो कि बीते साल मार्च के बाद से सबसे निचला स्तर है। वहीं कल सोमवार को 26,041 नए मामले दर्ज किए गए थे, जबकि 276 संक्रमितों की मौत हो गई थी। वहीं, 29,621 मरीज इस बीमारी को मात देकर घर लौट गए थे।
केरल को भी राहत
देश में कोरोना के मामलों में कमी आने का सबसे बड़ा कारण केरल (Kerala) रहा है। जहां केरल में हर दिन 20 से 25 हजार के बीच संक्रमित मरीज मिल रहे थे। वहीं आज 11,699 नए मामले दर्ज किए गए जबकि इस खतरनाक बीमारी से 58 लोगों की जान गई। बता दें कि कोरोना संक्रमण के मामले में केरल सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में से एक रहा है। देश भर से दर्ज हो रहे कुल मामलों का लगभग 60 फीसदी हिस्सा केरल से सामने आ रहा है।
यहां देखें आज का पूरा आंकड़ा
बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए- 18,795
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए- 26,030
बीते 24 घंटे में कुल मौतें- 179
देश में कुल मामले: 3,36,97,581
देश में कुल रिकवरी: 3,29,58,002
देश में सक्रिय मामले: 2,92,206
देश में कुल मौतें: 4,47,373
देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 87 करोड़ के पार
भारत में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान (vaccination campaign) लगातार जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 87,07,08,636 के पार हो गया है। वहीं बीते 24 घंटे में वैक्सीन की 1,02,22,525 डोज लगाई गईं।