ताज़ा ख़बर

देश को फिर डरा रहा कोरोना: बीते एक दिन में मिले 16,156 नए मरीज, 733 संक्रमितों की गई जान

नई दिल्ली। देश में कोरोना (Corona) ने फिर पांव पसारना शुरू कर दिया है। कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा (number of deaths) तेजी से बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश जहां कोरोना के नए मामले 16,156 मिल हैं तो वहीं 733 लोगों को की मौत (733 people died) हुई है। इनमें सबसे ज्यादा 622 मौतें केरल (Kerala) में हुई हैं। वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों को देख विशेषज्ञों ने चेतावनी भी जारी है। उन्होंने कहा है कि अगर कोरोना गाइडलाइन का कड़ाई से पालन नहीं किया गया तो हालात और बिगड़ सकते हैं।

हालांकि राहत की बात यह है कि भारत (India) में अब केवल कोरोना के 1,60,989 सक्रिय मरीज बचे हैं जो कि 143 दिनों में सबसे कम है। वहीं देश में कुल मृतकों की संख्या की बात करें तो यह 4,56,386 हो गई है और कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 3,42,31,809 हो गई है। केरल में लगातार कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। वहीं देशभर में बीते कई दिनों से मामलों में गिरावट देखने के बाद अब केसों में आया यह मामला उछाल चिंता का विषय हो सकता है।

बता दें कि केरल में 622 मौतों में से 93 पिछले कुछ दिनों में दर्ज की गई हैं, जबकि 330 मौतें ऐसी थीं जिनकी पुष्टि पिछले साल 18 जून तक पर्याप्त दस्तावेज की कमी के कारण नहीं हुई थी और 199 को नए सुप्रीम कोर्ट के आदेश और केंद्र के दिशानिर्देशों के आधार पर कोरोना डेथ के रूप में माना गया।





एवाय.4.2 कोरोना वेरिएंट ने बढ़ाई चिंता
भारत में AY.4.2 नामक कोरोना के नए वेरिएंट सामने आने के बाद से सरकार के साथ-साथ लोगों की चिंता भी एक बार फिर से बढ़ा दी है। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Health Minister Mansukh Mandaviya) ने इस वेरिएंट पर बात करते हुए कहा कि सरकार की नजर इस मामले पर बनी हुई है और हर स्तर से इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) और नेशनल सेंटर फार डिजीज कंट्रोल (NCDC) की टीमों पर विभिन्न प्रकारों का अध्ययन और विश्लेषण का जिम्मा है।

लगातार बढ़ रही कोरोना मृतकों की संख्या
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 13,451 नए मामले सामने आए थे और इस दौरान 585 लोगों की मौत हुई थी। जबकि मंगलवार को जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 14,306 नए मामले सामने आए थे। वहीं इस दौरान 443 लोगों की मौत हुई थी। हालांकि इस दौरान 18,762 लोग स्वस्थ भी हुए थे। कोरोना संक्रमण से मरने वालों की बढ़ती संख्या से तीसरी लहर की आशंका बढ़ गई है। त्योहारों के समय कोरोना संक्रमण फिर से पैर पसारने लगा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button