प्रमुख खबरें

भारत में हार रहा कोरोना: आज मिले 15786 नए संक्रमित, ठीक हुए 18641 मरीज, सक्रिय मरीज आठ महीने में सबसे कम

नई दिल्ली। देश में कोरोना (Corona) की अब लगातार हार होती जा रही है। दैनिक मामलों आ रही गिरावट इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के आंकड़ों के मुताबिक पिछले दिनों की तरह आज भी 15,786 नए मामले मिले हैं, जबकि इस दौरान 18641 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं मरने वालों की बात करें तो इस दौरान 231 मरीजों ने अपनी जान भी गंवाई है। सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि देश में जितने मरीज मिल रहे हैं उससे कहीं ज्यादा ठीक हो रहे हैं, जिसके कारण कारण सक्रिय मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट आती जा रही है।

देश में फिलहाल एक्टिव केसों की संख्या (number of active cases) 1,75,745 तक पहुंच गई है, जो पिछले आठ महीनों में सबसे कम है। वहीं इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,41,43,236 हो गई है जिसमें की 3,35,14,449 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। वहीं मरने वालों की बात करें तो अब तक 4,53,042 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में कुल मामलों का 0.51 प्रतिशत है। जबकि ठीक होने की राष्ट्रीय दर (national rate) 98.16 प्रतिशत पर पहुंच गई है। जो कि मार्च 2020 के बाद से यह सबसे अधिक है।

इसके अलावा देश के दैनिक और साप्ताहिक संक्रमण दर भी कम बनी हुई है। पिछले 119 दिनों के लिए साप्ताहिक सकारात्मकता दर (1.31%) 3% से कम बनी हुई है, वहीं दैनिक सकारात्मकता दर (1.19%) पिछले 53 दिनों से 3% से कम है। बता दें कि इसके अलावा कोरोना मामलों की पहचान करने के लिए देश में बड़े स्चर पर टेस्टिंग की जा रही है।





देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

टीकाकरण का रिकॉर्ड, भारत ने दुनिया के सामने पेश की मिसाल
भारत में कोविड-19 टीकों की अब तक दी गई खुराकों की संख्या गुरुवार को 100 करोड़ के पार पहुंच गई और इसी के साथ देश ने कोरोना वायरस के खिलाफ अपने टीकाकरण (vaccination) कार्यक्रम में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। पीएम मोदी ने इस उपलब्धि पर कहा कि 100 करोड़ वैक्सीन डोज (100 crore vaccine dose) केवल एक आंकड़ा नहीं है, ये देश के सामर्थ्य का प्रतिबिंब है। ये उस नए भारत की तस्वीर है, जो कठिन लक्ष्य निर्धारित कर उन्हें हासिल करना जानता है और अपने संकल्पों की सिद्धि के लिए परिश्रम का नतीजा है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button