प्रमुख खबरें

केरल ने दी बड़ी राहत: एक दिन में 11 हजार कम हुए मरीज, मिले 27,176 और ठीक हुए 38,012 संक्रमित

नई दिल्ली। केरल (Kerala) में कम होते कोरोना (Corona) के मामलों के बीच आज फिर संक्रमण के मामले में राहत दिख रही है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों (health experts) का मामना है कि केरल में कोरोना का पीक अब धीरे-धीरे खत्म हो रहा है। इसी कारण अब देश में लगातार मरीजों की संख्या घटती जा रही है। इस राहत के बीच आज भारत (India) में 27,176 नए मरीज मिले हैं, जबकि 38,012 मरीजों ने कोरोना का हराया है। वहीं इस दौरान 284 मरीजों की जान गई है। अगर अगस्त महीने से सितंबर की तुलना करें तो इस महीने कोरोना के मामलों में हर दिन कमी आती जा रही है।

स्वास्थ्य विभाग (health Department) के मुताबिक जहां केरल में पीक के दौरान 25 से 40 हजार मामले हर दिन मिल रहे थे, वहीं अब यह आंकड़ा 15 हजार के आसपास पहुंच गया है। एम्स के प्रोफेसर डॉ संजय राय ने कहा कि बीते दो-तीन महीने में कोरोना वायरस (corona virus) के फैले डेटा को देखने से पता चलता है कि केरल में कोरोना का पीक खत्म हो गया है और अगले दो सप्ताह के भीतर केसों की संख्या में बड़ी गिरावट नजर आने लगेगी। उत्तर-पूर्व के राज्यों की तरह केरल में अक्टूबर की शुरूआत तक कोविड-19 (Covid-19) के मामलों में गिरावट शुरू हो जानी चाहिए।

केरल में मिले 15,876 नए मरीज
राहत के बीच आज केरल में आज 15,876 नए मरीज मिले हैं। इस दौरान 129 मरीजों ने दम तोड़ा है। वहीं कल मंगलवार की बात करें तो आज मुकाबले कम मरीज मिले थे। कल 24 घंटे के दौरान 15,058 नए मरीज मिले थे। इस दौरान 28,439 कोरोना के मरीज ठीक हुए थे और 99 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हुई थी।

मंगलवार को आए थे 25,404 मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मंगलवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 25,404 नए मामले दर्ज किए गए थे जबकि 339 संक्रमितों की मौत हो गई थी। वहीं, 37,127 मरीज इस बीमारी को मात देकर घर लौट गए थे। यानी बुधवार को मंगलवार की तुलना में 1772 अधिक मामले आए हैं।





देश में कोरोना के बीते सात दिनों का आंकड़ा-
8 सितंबर- 43,263
9 सितंबर- 34,973
10 सितंबर- 33,376
11 सितंबर- 28,591
12 सितंबर- 27,254
13 सितंबर- 25,404
14 सितंबर- 27,176

देश में 75 करोड़ के पार पहुंचा वैक्सीनेशन का आंकड़ा
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस वैक्सीन की 61,15,690 डोज लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 75,89,12,277 हो गया है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button