प्रमुख खबरें

देश में कोरोना की स्थिति: एक दिन में मिले 10,488 और ठीक हुए 12,329 मरीज, 313 की गई जान

नई दिल्ली। भारत (India) में लगातार कम हो रहे कोरोना मरीजों (corona patients) के कारण सरकारों से लेकर आम जनता को बड़ी राहत मिल रही है। पिछले दिनों की तरह आज भी कोरोना के मामले 10 हजार के आसपास ही मिले हैं। आज स्वास्थ्य विभाग (health Department) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक आज देश भर में 10,488 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 313 मरीजों की गई है। वहीं सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि जहां 10,488 नए मरीज मिले हैं। वहीं 12,329 मरीजों ने कोरोना को मात दी है।

भारत में 10,488 नए मरीज मिलने के बाद देश भर में कोरोना के कुल 3,45,10,413 मामल हो चुके हैं। वहीं आज मिले और ठीक हुए मरीजों के बाद फिलहाल देश में कोरोना के कुल 1,22,714 एक्टिव मामले (active cases) हैं। इसी तरह आज 313 मरीजों की मौत के बाद अब तक मरने वालों की संख्या 4,65,662 तक पहुंच गई है।

वहीं शनिवार की बात करें तो कल बीते 24 घंटे में 10,302 मामले सामने आए थे और 264 लोगों ने जान गंवाई थी। देश में कोरोना से रिकवरी दर (recovery rate) की बात करें तो यह 98.29 फीसदी है। देश में कोरोना से अब तक कुल 3,39,22,037 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, 4,65,662 मौतें हुई हैं। इसके अलावा अभी तक 3,45,10,413 कुल कोरोना के मामले सामने आए हैं।

कोरोना वैक्सीन की कुल खुराकें 116 करोड़ के पार
भारत सरकार लगातार लोगों को कोरोना से सुरक्षा देने के लिए कोरोना टीकाकरण अभियान (corona vaccination campaign) चला रही है जिसके तहत अभी तक 1,16,50,55,210 वैक्सीन लगा चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। इसके अलावा देश में लगातार कोरोना मामलों की पहचान करने के लिए टेस्टिंग जारी है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button