- मंत्री ने कहा- जरूरी है कि समय पर मिले रिपोर्ट और ज्यादा से ज्यादा टेस्ट हो
- डीन और सीएमएचओ आपस में आपसी सामंजस्य बनाकर करें काम
भोपाल। मध्यप्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की। मंत्रालय में हुई बैठक में वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज के डीन, संबद्ध अस्पतालों के अधीक्षक और एचओडी शामिल हुए। बैठक में मंत्री ने अधिकारियों को मरीजों को 24 घंटे के अंदर कोरोना टेस्टिंग रिपोर्ट मिलना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि पोर्टल पर भी समय पर रिपोर्ट दर्ज हो। मंत्री ने कहा कि बहुत जरूरी है कि रिपोर्ट समय पर मिले और ज्यादा से ज्यादा टेस्ट हो।
डीन और सीएमएचओ सामंजस्य बनाए
मंत्री ने कोरोना संकट से निपटने के लिए डीन और सीएमएचओ को आपस में आपसी सामंजस्य बनाकर कोविड के मद्दनेजर आवश्यक रूप से चर्चा करते रहने की भी सलाह दी। उन्होंने कहा कि अस्पताल में कोविड वार्ड में मेडिकल विभाग के अलावा सभी विभागों के एचओडी की ड्यूटी लगाई लगाई जाएगी। जिससे डीन, अधीक्षक और एचओडी आपसी तालमेल के साथ काम कर सकें।
पिछले साल से 5 प्रतिशत ज्यादा बेड का लक्ष्य
बैठक में आॅक्सीजन समित आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता एवं व्यवस्था पर चर्चा की गई। मंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज में जो हमारा पिछले साल सितंबर महीने का पिक था, उस समय उपलब्ध बेड की संख्या में 5 प्रतिशत ज्यादा का लक्ष्य बनाया गया है। उन्होंने बताया कि करीब करीब सभी मेडिकल कॉलेज में बेडों की संख्या बढ़ाने का लक्ष्य पूरा कर लिया गया।
यह भी पढ़ें: कोरोना से लड़ाई: एक अपैल से 45 से ऊपर वालों को लगेगी वैक्सीन, मप्र में 1.18 करोड़ लोग दायरे में
कोरोना बढ़ने और रोकने के उपाए पर करें स्टडी
मंत्री ने मेडिकल कॉलेजों को मौजूदा समय में बढ़ रहे कोरोना के मामले के कारण और उसको रोकने पर विस्तृत स्टडी करने की भी सलाह दी। उन्होंने कहा कि कॉलेज रिसर्च करके सभी पहलुओं की जानकारी शासन को उपलब्ध कराए। मंत्रालय में हुई बैठक में अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान, चिकित्सा शिक्षा आयुक्त निशांत वरवड़े और संचालक डॉ उल्का श्रीवास्तव सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।