कोरोना पर शिवराज सरकार उच्चस्तरीय बैठक: भोपाल-इंदौर समेत अब 7 शहरों में लॉकडाउन

भोपाल। मप्र में कोरोना संक्रमण की रफ्तार 7 दिन में दो गुना हो गई है। पिछले 24 घंटे में 1712 नए संक्रमित मिले हैं। सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए कहा कि इस रविवार से बैतूल, छिंदवाड़ा, रतलाम और खरगोन में भी इंदौर, भोपाल, जबलपुर की तरह लॉकडाउन रहेगा। इस तरह अब रविवार को सात शहरों में लॉकडाउन शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक रहेगा। गसबसे ज्यादा परेशानी की बात यह है कि खरगोन और बैतूल में 50 के ऊपर केस मिले हैं। भोपाल और जबलपुर में कोरोना केस में एक सप्ताह में 100% से ज्यादा वृद्धि हुई है। सबसे चिंताजनक यह है कि एक्टिव केस 10 हजार के पार हो गए हैं।
बढ़ते केस को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लॉकडाडन बढ़ाने के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा, ‘जिस तरह से कोरोना केस लगातार बढ़ रहे हैं, इसे गंभीरता से लेने की जरूरत है। ऐसे में संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सख्त कदम उठाने पड़ेंगे। मैंने बुधवार को सुबह एक समीक्षा बैठक की है, लेकिन देर शाम उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है। इसमें कई फैसले लिए जाएंगे। कोरोना को कंट्रोल करने के लिए सभी राजनीतिक दलों व धर्मगुरुओं को पत्र लिखकर सहयोग करने की अपील करूंगा।’
सबसे ज्यादा इंदौर में 477 केस, भोपाल दूसरे नंबर पर
स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक इंदौर में 477 नए संक्रमित मिले हैं। इससे पहले पिछले साल 9 दिसंबर 495 केस सामने आए थे। इसी तरह भोपाल में 385 पॉजिटिव मिले। चार महीने 3 दिन बाद यह एक दिन में सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले 20 नवंबर को भोपाल में 378 केस मिले थे। जबलपुर में भी कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है। यहां एक दिन में 143 नए संक्रमित मिले हैं।
कोरोना गाइडलाइन के सख्ती से पालन पर जोर
कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण तेज गति से फैल रहा है, उसे ध्यान में रखते हुए केंद्र ने राज्य सरकार को कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने को कहा है। गृह मंत्रालय ने नए निर्देश में कहा है कि मरीज की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के तत्काल बाद उसे इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों को तुरंत आइसोलेशन में भेजा जाए। इसके अलावा टेस्ट, ट्रैक व ट्रीट प्रोटोकॉल को सख्ती से लागू करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
खरगोन, बैतूल जैसे छोटे शहरों में तेजी से फैल रहा संक्रमण
भोपाल, इंदौर और जबलपुर के बाद अब छोटे शहरों में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैलना शुरू हो गया है। खरगोन और बैतूल में महाराष्ट्र से आवागमन ज्यादा होता है। यही वजह है कि दोनों शहरों में पॉजिटिव केस की संख्या बढ़ना शुरू हो गई है। पिछले 24 घंटै में खरगोन में 63 और बैतूल में 55 नए संक्रमित मिले हैं।
जहां संक्रमण ज्यादा, वहां सख्ती होगी
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिन इलाकों में ज्यादा संक्रमण फैल रहा है, वहां ज्यादा सख्ती बरती जाएगी। फिलहाल माइक्रो कंटेटमेंट बनाए जा रहे हैं, यानी जिस घर में संक्रमित पाया जाता है, उस घर को कंटेनमेंट घोषित किया जा रहा है, लेकिन जिस तरह से केस बढ़ते जा रहा हैं, सरकार फिर से कंटेनमेंट जोन बनाने की तैयारी कर रही है।
कक्षा 8वीं तक के स्कूल 1 अप्रैल से नहीं खुलने की संभावना
मुख्यमंत्री ने कहा कि मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन गंभीरता से करने की जरूरी है। मंत्रालय सूत्रों का कहना है कि जिस तरह से कोरोना केस बढ़ते जा रहे हैं और संक्रमण की चेन बन रही है। इसको तोड़ने के लिए लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत मुख्यमंत्री दे रहे हैं। अभी तक प्रदेश के तीन शहरों भोपाल, इंदौर और जबलपुर में हर रविवार को लॉकडाउन का निर्णय सरकार ने लिया है, लेकिन होली सहित अन्य त्योहारों को ध्यान में रखते हुए सरकार आगे फैसला लेगी। कक्षा 8वीं तक के स्कूल 1 अप्रैल से खुलने की कोई संभावना नहीं है।
बनने लगी संक्रमण की चेन, 1 से 3 लोगों में फैल रही महामारी
प्रदेश में एक व्यक्ति से 3 लोगों में कोरोना संक्रमण फैल रहा है। संक्रमण की इस चेन को तोड़ने की जरूरत है। हालांकि प्रशासन ने पिछले दो माह से चैन तोड़ने के कोई ठोस कदम नहीं उठाए। यानी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वालों को ट्रेस नहीं किया जा रहा है। इतना ही नहीं, टैस्ट रिपोर्ट आने में भी तीन से चार दिन लग रहे हैं।