व्यापार

कोरोना ने पैदा किया आर्थिक सुधारों के लिए बड़ा जोखिम 

नयी दिल्ली। एशियाई विकास बैंक (Asian Development Bank) (ADB) (एडीबी) ने बुधवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष (Financial year 2021-2022) में भारतीय अर्थव्यवस्था  (Indian Economy) 11 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी, लेकिन साथ ही आगाह किया कि देश में कोविड-19 (Covid-19) संक्रमण के बढ़ते मामलों से आर्थिक सुधार के लिए जोखिम पैदा हो सकते हैं।

एडीबी ने बुधवार को जारी अपने एशियाई विकास परिदृश्य (एडीओ) 2021 (ADO 2021)में कहा, ‘‘व्यापक वैक्सीन (Vaccination) अभियान के बीच 31 मार्च 2022 को समाप्त होने वाले वित्त वर्ष के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था के 11 प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद है।’’

एडीबी ने हालांकि कहा कि कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के चलते देश में आर्थिक सुधार (Economical reforms) की गति जोखिम में पड़ सकती है।

रिपोर्ट में कहा गया कि इसके अगले साल भारत की जीडीपी वृद्धि दर (GDP growth rate) सात प्रतिशत रह सकती है।

रिपोर्ट में आगे कहा गया कि दक्षिण एशिया का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 9.5 प्रतिशत की दर से बढ़ सकता है, जबकि पिछले साल इसमें छह प्रतिशत की गिरावट हुई थी।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button