टीकाकरण में भारत ने बनाया रिकॉर्ड: महज 203 दिनों में लगी 50 करोड़ से अधिक को वैक्सीन

नई दिल्ली। भारत (India) ने कोरोना टीकाकरण (corona vaccination) के महाअभियान में एक नया मुकाम हासिल कर लिया है। देश में अब तक 203 दिनों के अंदर 50 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है जो कि यह एक रिकॉर्ड है। अकेले शुक्रवार को 43.29 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन लगी। भारत के वैक्सीनेशन के महाअभियान में इस मुकाम पर पहुंचने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने तारीफ की है। उन्होंने ट्वीट (Tweet) कर कहा कि उनकी सरकार ‘सबको वैक्सीन मुफ्त वैक्सीन’ के तहत सभी नागरिकों का टीकाकरण सुनिश्चित करेगी।
भारत की इस बड़ी उपलब्धि पर स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार (Minister Dr. Bharti Praveen Pawar) ने कहा कि यह गर्व की बात है कि देश में वैक्सीन की 50 करोड़ से अधिक खुराक लगा दी गई है। उन्होंने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है कि टीके सभी लोगों तक पहुंचे और इस जानलेवा महामारी (deadly pandemic) से छुटकारा मिले। इस दौरान उन्होंने मीडिया को भी धन्यवाद दिया और कहा कि इस अभियान में आपने जो भूमिका निभाई वह प्रशंसनीय है।
कोरोना के खिलाफ भारत ने तेज रफ्तार पकड़ी: पीएम मोदी
50 करोड़ से ज्यादा डोज लगाए जाने की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘कोरोना के खिलाफ भारत की जंग ने तेज रफ्तार पकड़ी है। वैक्सीनेशन का आंकड़ा 50 करोड़ को पार कर चुका है। हम इस आंकड़े को विस्तार देने और ‘सबको वैक्सीन, मुफ्त वैक्सीन’ के तहत अपने सभी नागरिकों को वैक्सीन लगाने की उम्मीद करते हैं।’
महज बीस दिन में दस करोड़ लोगों को लगा टीका
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने बताया कि देश में कोरोना वैक्सीन की अबतक 50 करोड़ से ज्यादा खुराक लगाई जा चुकी हैं। 40 करोड़ से 50 करोड़ का आंकड़ा महज 20 दिन में पूरा हुआ है।
हर दिन 40 लाख वैक्सीन का हो रहा उत्पादन
पवार ने कहा कि प्रारंभ में, प्रति दिन लगभग 2.5 लाख टीकों का उत्पादन किया गया था। आज यह बढ़कर लगभग 40 लाख प्रतिदिन हो गई है। मुझे लगता है कि उत्पादन क्षमता में इस वृद्धि के साथ, हम लोगों को और भी बेहतर तरीके से टीकाकरण करने में सक्षम होंगे। उन्होंने कहा कि वैक्सीन के उत्पादन में कमी नहीं आने देंगे।
बच्चों को सुरक्षा देने प्रयास जारी
बच्चों के लिए टीके को लेकर स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. भारती पी पवार ने कहा कि इसके लिए केंद्र लगातार प्रयास कर रहा है। वैक्सीन को प्रभावकारिता, इम्युनोजेनेसिटी और अन्य मापदंडों के आधार पर तैयार किया जाता है। सुरक्षा उपायों को ध्यान में रखते हुए परीक्षण चल रहे हैं। हम इसे जल्द ही पेश करने की कोशिश कर रहे हैं।