मध्यप्रदेश

कोरोना के नए स्ट्रेन ने बढ़ाई टेंशन: यूके से लोटे 85 में से 69 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव, 15 लोगों को नहीं चल रहा पता

भोपाल। इंदौर जिले में कोरोना के नए स्ट्रेन (यूके वायरस) के 6 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है, लेकिन भोपाल में राहत की बात यह है कि यहां से पॉजिटिव मरीजों के जांच के लिए दिल्ली भेजे गए 65 रेंडम सैंपल में से सिर्फ एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। यह व्यक्ति भी ऐसा था, जो कभी विदेश नहीं गया, लेकिन यूके के स्ट्रेन की जीनोम सिक्वेंसिंग में रिपोर्ट पॉजिटिव आई। शेष 64 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

इसमें 47 सैंपल दो महीने पहले जांच के लिए भेजे गए थे, जबकि 18 सैंपल की जांच हाल ही में कराई गई है। वहीं यूके से लौटे 85 यात्रियों में से एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जबकि उसकी जीनोम सिक्वेंसिंग कराई गई तो रिपोर्ट निगेटिव आई। इनमें से 69 यात्रियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि यूके से लौटे 15 लोग ऐसे हैं, जिनके सैंपल नहीं हो पाए हैं। इसकी वजह उनके दिए गए पते और मोबाइल नंबर का ट्रेस नहीं हो पाना है।

स्वास्थ्य विभाग के साथ पुलिस और प्रशासन के अफसर कर रहे हैं जांच
स्वास्थ्य विभाग के अमले के साथ-साथ पुलिस, प्रशासन के अफसरों ने दिए गए पते की जांच की तो कई लोगों के घरों पर ताला डाला मिला। कई के जो पते दिए थे, वो मौके पर हैं ही नहीं। ये 15 लोग भोपाल आकर कहां चले गए, इसकी जांच जारी है। स्वास्थ्य विभाग को ऐसी आशंका है कि ये लोग भोपाल होते हुए दूसरे राज्य निकल गए हैं। अफसरों ने बताया कि यदि किसी सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जाएगी।

प्रदेश के 100 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई, 100 की आना बाकी
जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए प्रदेश के विभिन्न लैबोरेटरी से एनसीडीसी दिल्ली में दो प्रकार के नमूने जांच के लिए भेजे थे। इनमें 142 नमूने वो थे, जो हाल में इंटरनेशनल ट्रेवल करने के बाद लौटे थे। दूसरे सैंपल वो थे, जो यूके की यात्रा के बाद पॉजिटिव आए थे। इसी तरह 208 सैंपल वो थे, जिनको रेंडम सिलेक्ट किया था। इनमें से 100 की रिपोर्ट अभी तक निगेटिव आ चुकी है, जबकि 100 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है।

सुपर स्प्रेडर माना जा रहा नया स्ट्रेन, इसलिए घबराहट ज्यादा
कोरोना का नया स्ट्रेन सुपर स्प्रेडर माना जा रहा है, इसलिए इसे लेकर डर ज्यादा है। इंदौर में ब्रिटेन से लौटे जिन-जिन यात्रियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, अब उनकी हालत में सुधार है।

कॉल करने पर बहाने बताते हैं यूके से लौटे लोग
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों की माने तो यूके से लौटे लोगों की सूची के आधार पर उन्हें कॉल की जाती है, लेकिन जब सैंपल देने के लिए कॉल किया जाता है तो वो शहर से बाहर होने और तबीयत ठीक नहीं होने का बहाना बनाते हैं। एक मामले में तो अफसरों को यूके से लौटे एक यात्री को एफआईआर तक करने की चेतावनी दी गई, जिसके बाद उन्होंने सैंपल कराया।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button