कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने ग्रुप में तीन मैच खेले थे, जिसमें से दो में उसे जीत मिली थी। टीम इंडिया को आस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 विकेट से हार मिली थी. जबकि पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया था। तीसरे मैच में बारबाडोस की टीम को 100 रनों के अंतर से पटखनी दी थी।
नई दिल्ली। इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में महिला क्रिकेट अब अपने सेमीफाइनल में पहुंच गया है। आज भारत, इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड महिला टीमों के बीच सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। जहां टीम इंडिया की नजरें की नजरें मेजबान इंग्लैंड को हराकर नया इतिहास रचने पर होंगी। भारतीय महिलाएं अगर ऐसा करने में सफल रहीं तो सिल्वर मेंडल पक्का हो जाएगा। दोनों टीमों के बीच आज का मुकाबला दोपहर 3.30 बजे खेला जाएगा।
खास बात यह भी है कि हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम आज अगर इंग्लैंड को सेमीफाइनल के मुकाबले में हरा देती है तो वह गोल्ड के करीब पहुंच जाएगी। इसके बाद उसे सिर्फ की मैच जीतना रह जाएगा। मनोवैज्ञानिक तरीके से देखा जाए तो टीम इंडिया के लिए एक अच्छी बात यह भी है कि आज होने वाले मुकाबले से पहले इस टीम ने बारबाडोस के खिलाफ अपना मैच खेला था , जिसमें टीम इंडिया ने बारबाडोस को 100 रन के बंड़े अंतर से हराया था। पिछले मैच में मिली बड़ी जीत से उत्साहित भारतीय महलाओं को इंग्लैंड को हराने में कोई परेशानी नहीं होगी।
ग्रुप मुकाबलों में पाकिस्तान-बारबाडोस को हराया
बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने ग्रुप में तीन मैच खेले थे, जिसमें से दो में उसे जीत मिली थी। टीम इंडिया को आस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 विकेट से हार मिली थी. जबकि पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया था। तीसरे मैच में बारबाडोस की टीम को 100 रनों के अंतर से पटखनी दी थी। इस तरह 4 पॉइंट्स के साथ टीम इंडिया ने दूसरे नंबर पर रहते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन – शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (ू), तानिया भाटिया (६‘), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकर, राधा यादव, स्नेह राणा, मेघना सिंह, रेणुका सिंह
आस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल
भारतीय टीम अपने ग्रुप-ए में दूसरे नंबर पर रही थी। जबकि इंग्लैंड ने अपने ग्रुप-बी में टॉप पर रहते हुए क्वालिफाई किया है। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला आॅस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। पहला सेमीफाइनल भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे से होगा, जबकि दूसरा मुकाबला रात 10.30 बजे से होगा। दोनों मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले जाएंगे।