ताज़ा ख़बर

कैराना पहुंचकर योगी ने दंगाइयों को दिया कड़ा संदेश बोले-अब हिंसा करने वालों को भेज देंगे परलोक

शामली। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ UP Chief Minister Yogi Adityanath() सोमवार को कैराना और शामली (Kairana and Shamli) के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान योगी करोड़ों रुपए की परियाजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसके साथ ही उन्होंने शामली में उन परिवारों से भी मुलाकात की जो हिंसा और गुंडाराज का शिकार (Victims of violence and goondaraj) होकर पलायन (escape) कर गए थे और अब लौट आए हैं। इस दौरान उन्होंने वापस लौटे परिवारों से मौजूदा कानून व्यवस्था की स्थिति जानी और कहा कि सरकार पूरी तरह से आप लोगों के साथ है, भाजपा सरकार (BJP government) में दंगाइयों (rioters) को परलोक भेजने का काम किया है। अब डरने की कोई बात नहीं है। हमारी सरकार ने सभी को सुरक्षा की गारंटी (security guarantee) दी है।

सीएम योगी ने एक बच्ची से बात करते हुए कहा, डरना मत… बाबा के बगल में बैठी हो। इसके साथ ही उन्होंने व्यापारियों से पूछा कि लौटने के बाद अब यहां आपको कोई डर तो नहीं है। इस दौरान कई लोगों ने कहा कि आपकी सरकार हमारे लिए वरदान साबित हुई है और हमें गुंडा राज से मुक्ति मिली है। यही नहीं कई व्यापारियों ने कहा कि 2017 में भाजपा की सरकार आने के बाद प्रॉपर्टी के दामों में भी इजाफा हो गया है।

इस पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अपराधियों से निपटने और सही व्यवस्था देने के लिए ही भाजपा सरकार आई है। एक सख्स ने योगी से कहा कि कैराना और शामली के बाजारों में जिन दुकानों को लेकर 25 लाख रुपये में बेच गए थे, आज उनकी कीमत 1 करोड़ रुपये तक हो गई है। कानून व्यवस्था सुधरने और सुरक्षा की गारंटी मिलने से ऐसा हुआ है। वहीं एक शख्स ने कहा कि अपराधी जब हाथ उठाकर सरेंडर करते हैं तो वे तस्वीरें हमें सुकून देती हैं।

भाजपा के लिए यह रानीतिक मुद्दा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कैराना पलायन और मुजफ्फरनगर दंगा (Kairana exodus and Muzaffarnagar riots) भाजपा के लिए राजनीतिक मुद्दा नहीं है। ये हमारे लिए अस्मिता का मुद्दा है। आन-बान और शान का मुद्दा है। पिछली सरकार में मुख्यमंत्री दंगाइयों को हेलीकॉप्टर से बुलाकर सम्मानित करते थे। भाजपा सरकार में दंगाइयों को परलोक भेजने का काम किया है।

बिना तुष्टीकरण के अपराधियों पर कसेंगे लगाम
परिवारों से मुलाकात के बाद सीएम योगी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अब शामली जिले और कैराना कस्बे की स्थिति बदली है। उन्होंने कहा कि हमने तय किया है कि सपा शासन के दौरान हिंसा के शिकार लोगों को मुआवाजा दिया जाएगा और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कई मामलों में न्याय मिल भी चुका है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बिना किसी तुष्टीकरण के सबका साथ और सबका विकास की पीएम नरेंद्र मोदी की नीति पर आगे बढ़ती रहेगी।

426 करोड़ की 114 परियोजनाओं का किया शिलान्यास व लोकार्पण
मुख्यमंत्री ने कैराना में जनसभा स्थल के मंच से 426 करोड़ की 114 परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। उन्होंने लाभार्थियों को डेमो चेक, पोषण किट, आवास की चाबी, स्वीकृति पत्र भी भेंट किए।जनता को संबोधित करते हुए कहा कि साल 2017 में भी मैं शामली आया था। तब मैंने कैराना के बारे में कहा था कि यहां सुरक्षा का बेहतर माहौल देंगे और आज हम कैरान को सुरक्षित माहौल देने में सफल हुए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button