21.8 C
Bhopal

केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज का भोपाल में ऐसे हुआ स्वागत, रोड शो करते हुए पहुंचे BJP कार्यालय, कार्यकर्ताओं ने की जमकर आतिशबाजी

प्रमुख खबरे

भोपाल। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान पदभार ग्रहण के बाद रविवार को पहली बार भोपाल के दौरे पर आए। उन्होंने दिल्ली से भोपाल तक की यात्रा ट्रेन से की। भोपाल रेलवे स्टेशन पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शिवराज का फूलमाला पहनाकर और गुलदस्ते देकर भव्य स्वागत किया। इसके बाद यहां से शिवराज खुली जीप में सवार होकर रोड शो करते हुए भाजपा कार्यालय पहुंचे। इस दौरान उनका जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। चौहान का भोपाल में मुस्लिम बहनों ने फूल बरसाकर स्वागत किया।

इन मार्गों से गुजर रहा काफिला
शिवराज सिंह का रोड शो बजरिया थाना चौराहा, भारत टााकीज रेलवे ओवरब्रिज, संगम टाकीज तिराहा, भारत टाकीज चौराहा, तलैया काली मंदिर तिराहा, लिली चौराहा, पीएचक्यू तिराहा, कन्ट्रोल रूम तिराहा, मालवीय नगर तिराहा, रोशनपुरा, अपेक्स तिराहा, लिंक रोड नम्बर-1, व्यापम चौराहा, छह नंबर बाजार, सरोजिनी नायडू तिराहा, केन्द्रीय स्कूल तिराहा और सात नम्बर महावीर द्वार चौराहा होकर प्रदेश बीजेपी कार्यालय पहुचेंगा। इस दौरान इन सभी मार्गों में आम लोगों के लिए आवागमन बंद किया गया है।

शिवराज बोले- दिल्ली में हर एक मंत्री महत्वपूर्ण
गौरतलब है कि शिवराज रविवार सुबह शताब्दी एक्सप्रेस से दिल्ली से रवाना हुए थे। ट्रेन में यात्रियों से चर्चा और बच्चों को दुलार करते हुए वे भोपाल पहुंचे। उन्होंने कहा, ‘जहां मामा रहेगा, वहां मामा का घर भी होगा। पूरे देश के लिए रोडमैप बनाया है, इसी के हिसाब से मध्यप्रदेश में भी विकास कार्य किए जाएंगे।’ जब पूछा गया कि दिल्ली में आप टॉप 5 में दिख रहे हैं तो शिवराज ने कहा- कोई टॉप 5 नहीं होता। हर एक मंत्री महत्वपूर्ण है। सब कार्यकर्ता हैं। केंद्रीय मंत्री शिवराज ने कहा- प्रधानमंत्री जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद किसानों के खातों में राशि डाली, उनका पहला फैसला किसानों के लिए रहा। उन्होंने कहा, मैं सबसे प्रेम करता हूं। सब अपने हैं। पहले भी मिलकर काम करते थे, आज भी साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे