मध्यप्रदेश

केदारनाथ में मोदी सहित 12 ज्योतिर्लिंगों में हुआ पूजन

उज्जैन। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) बाबा केदार (Baba Kedar) के दर्शन करने शुक्रवार सुबह केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) पहुंचे हैं। यहां पर केदारनाथ धाम से महाकाल (Mahakal) और रामेश्वरम (rameshwaram) तक एक साथ 12 ज्योतिर्लिंगों में पूजा-अर्चना हुई। इस बीच केदारनाथ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा (State BJP President VD Sharma) उज्जैन पहुंचे। दोनों नेताओं ने कार्यक्रम में वर्चुअली शिरकत की। जबकि प्रदेश के ही 122 मंदिरों में मंत्री, सांसद, विधायक और संगठन के लोग मौजूद रहे।

बता दें, प्रधानमंत्री मोदी ने केदारनाथ में शुक्रवार सुबह आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण किया। प्रदेश के 122 शिव मंदिर परिसरों में मंत्रियों, संगठन के पदाधिकारियों की मौजूदगी में केदारनाथ के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। वहीं प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) मंदसौर से पशुपतिनाथ मंदिर में मौजूद हैं। इनके अलावा रायसेन जिले के भोजपुर मंदिर, मुरैना में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल समेत कई दिग्गज प्रमुख मंदिरों में मौजूद हैं।

बीजेपी ने बनाया राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम
पीएम मोदी की केदारनाथ में पूजा से लेकर सभी मंदिरों को एक साथ जोड़कर भक्तिमय करने के लिए भाजपा ने इसे राष्ट्रव्यापी योजना की तरह बना है। इस मौके पर भाजपा के कार्यकर्ता, केंद्रीय मंत्री, प्रदेश के मंत्री, सांसद, विधायक महापौर और साधु-संत मंदिरों में मौजूद रहेंगे। जिसे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए एक साथ जोड़ा जाएगा।





बता दें कि पीएम ने केदारनाथ पहुंचने के बाद बाबा केदार की पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का उद्घाटन किया। इस दौरान वह करोड़ों रूपयों की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। यह स्थान साल 2013 में आई प्राकृतिक आपदा में टूट गया था। दरअसल, शंकराचार्य की प्रतिमा से जुड़े कई अहम तथ्य हैं, जो इस आयोजन को और खास बना रहे हैं। अब विस्तार से समझते हैं।

खबर है कि आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा तैयार करने के लिए कई मूर्तिकारों ने कोशिश की। आंकड़े बताते हैं कि प्रतिमा के करीब 18 मॉडल तैयार किए गए थे, लेकिन पीएम की सहमति के बाद एक मॉडल का चयन किया गया। मैसूर के कलाकार अरुण योगीराज के हाथों तैयार हुई इसी प्रतिमा का अनावरण पीएम मोदी करेंगे। खास बात यह है कि यह प्रतिमा केवल एक ही शिला से तैयार की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button