18.5 C
Bhopal

कुरुक्षेत्र का संग्राम: ओलंपिक में इतिहास रचने वाली मनु ने पहली बार किया मतदान, कहा- छोटे कदमों से ही बड़े लक्ष्य किए जाते हैं हासिल

प्रमुख खबरे

झज्जर। कुरुक्षेत्र का संग्राम अब अंतिम पड़ाव में पहुंच गया है। हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर सुबह मतदान जारी है। राजनीतिक दल भी मतदाताओं से वोट डालने की अपील कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट कर मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की है। हालांकि मतदान को लेकर वोटरों में काफी उत्साह भी दिखाई दे रहा है। सुबह से ही मतदान केन्द्रों पर लंबी-लंबी लाइनें देखी जा रही हैं। पेरिस ओलंपिक में इतिहास रचने वाली मनु भाकर ने भी अपनने परिवार के साथ वोट डाला है। उन्होंने झज्जर में पोलिंग बूथ पर पहली बार मतदान किया है।

मतदान के बाद मनु भाकर ने कहा कि देश का युवा होने के नाते ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने सबसे अच्छे उम्मीदवार को वोट डालें। उन्होंने कहा कि छोटे कदमों से ही बड़े लक्ष्य हासिल किए जाते हैं। मनु भाकर ने बताया कि ये उनके जीवन का पहला मौका है जब वो वोट डाल रही हैं। बता दें कि पेरिस ओलंपिक 2024 में मनु भाकर ने दो पदक जीते थे। वह ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली देश की पहली महिला निशानेबाज बनीं थईं। उन्होंने महिलाओं के व्यक्तिगत 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में कांस्य पदक जीता था। साथ ही सरबजोत सिंह के साथ मिश्रित टीम 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में भारत को एक और कांस्य पदक दिलाया था।

इनकी किस्मत दांव पर
बता दें कि हरियाणा में हो रहे विधानसभा चुनाव में में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, भूतपूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस की विनेश फोगट के अलावा जेजेपी के दुष्यंत चौटाला समेत कुल 1031 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है। इनमें 464 निर्दलीय उम्मीदवार हैं। इस चुनाव में 2 करोड़ से ज्यादा वोटर्स मतदान करेंगे। सत्तारूढ़ बीजेपी राज्य में जीत की हैट्रिक लगाने की उम्मीद कर रही है, जबकि कांग्रेस एक दशक बाद वापसी की उम्मीद कर रही है। इस चुनाव में मुख्य रूप से बीजेपी, कांग्रेस, आप, इनेलो-बसपा और जेजेपी-आजाद समाज पार्टी शामिल हैं। चुनाव की मतगणना 8 अक्टूबर को होगी।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे