ताज़ा ख़बर

कुन्नूर हादसा: छह और शहीदों की डीएनए टेस्ट हुई पहचान, आज परिजनों के पास पहुंचेगा पार्थिव शरीर

नई दिल्ली। तमिलनाडु के कुन्नूर (Coonoor of Tamil Nadu) हेलिकॉप्टर क्रैश (helicopter crash) में जान गंवाने वाले 6 और जवानों की पहचान कर ली गई है। जबकि बाकी बचे शवों की पहचान (identification of dead bodies) करने की प्रक्रिया अभी भी जारी है। इसमें एयरफोर्स (air force) के चारों जवान भी शामिल हैं। वायुसेना के मुताबिक विंग कमांडर पीएस चौहान (Wing Commander PS Chauhan), हवलदार प्रदीप ए (Havildar Pradeep A), लांस नायक बी साई तेजा (Lance Nayak B Sai Teja), हवलदार दास (Havildar Das), स्क्वॉड्रन लीडर कुलदीप सिंह (Squadron Leader Kuldeep Singh) और लांस नायक विवेक कुमार (Lance Naik Vivek Kumar) के शवों को पहचान की गई है। वहीं आज इन 6 शहीदों के पार्थिव शरीर को परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।

बता दें कि बुधवार 8 दिसंबर को हुए हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस जनरल बिपिन रावत CDS General Bipin Rawat() और उनकी पत्नी मधुलिका रावत (Madhulika Rawat) समेत कुल 13 लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों में सीडीएस के रक्षा सलाहकार ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर भी शामिल थे, जिनका शुक्रवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार (Funeral) किया गया। इस भीषण हादसे में इकलौते ग्रुप कैप्टन वरुण कुमार (Group Captain Varun Kumar) ही ऐसे थे जिनकी जान बच गई थी। जहां उनका अभी इलाज चल रहा है। इससे पहले बुधवार शाम तक सीडीएस रावत, उनकी पत्नी और ब्रिगेडियर लिड्डर के पार्थिव शरीर की पहचान हो पाई थी।





हवाई मार्ग से ले जाए जाएंगे सभी जवानों के पार्थिव शरीर
सेना ने बताया कि सैन्यकर्मियों के पार्थिव शरीर को हवाई मार्ग से ले जाया जाएगा और उनका अंतिम संस्कार उचित सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा। सेना के मुताबिक, शवों को ले जाने से पहले दिल्ली कैंट के आर्मी बेस अस्पताल में पार्थिव शरीर का माल्यार्पण किया जाएगा। जिसके बाद उन्हें जल्द ही हवाई मार्ग से उनके संबंधित परिवार के सदस्यों के पास ले जाया जाएगा।

हेलिकॉप्टर में 14 लोग थे सवार
तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य लोगों की जान चली गई थी। राजनाथ सिंह ने संसद में बताया थाकि सीडीएस बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर ने 11.48 मिनट पर उड़ान भरी थी। इसे वेलिंग्टन में 12:15 बजे लैंड करना था। लेकिन 12.08 बजे ही सुलूर एटीसी से संपर्क कट गया और ये हादसा हो गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button