ताज़ा ख़बर

किसान आंदोलन खत्म: भाजपा नेता ने कहा- खुशी है कि संतुष्ट होकर घर लौट रहे किसान, पार्टी की स्थिति में होगा सुधार

नयी दिल्ली। केन्द्र सरकार (central government) द्वारा सारी मांगे मान लिए जाने के बाद किसान संगठनों (Farmer’s Organizations) ने आंदोलन खत्म (movement over) करने का ऐलान कर दिया है। किसान नेता राकेश टिकैत (Farmer leader Rakesh Tikait) ने बैठक के बाद कहा कि विभिन्न बॉर्डरों में आंदोलन कर रहे किसान 11 दिसंबर से अपने घरों को लौटना शुरू करेंगे। किसानों के इस फैसले का स्वागत करते हुए केन्द्रीय मंत्री संजीव बलियान (Union Minister Sanjeev Baliyan) ने कहा कि पार्टी की स्थिति में सुधार आएगा क्योंकि नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi government) द्वारा उठाए कदमों से संतुष्ट होकर किसान घर लौट रहे हैं।

बलियान ने संसद के बाहर पत्रकारों से कहा, यह न केवल मेरे लिए बल्कि हम सभी के लिए खुशी की बात है और वे सरकार के कदमों से संतुष्ट होकर घर जा रहे हैं। यह पूछे जाने पर कि तीन विवादित कृषि कानूनों (disputed agricultural laws) को निरस्त करने का केंद्र का फैसला आगामी चुनावों को देखते हुए लिया गया है, इस पर बालियान ने कहा कि राजनीतिक दल हमेशा चुनावों की चिंता करते हैं लेकिन सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि हमारे किसान भाई संतुष्ट होकर घर लौट रहे हैं।

बलियान ने आगे कहा कि केंद्र तथा राज्य दोनों में पार्टी की सरकारों द्वारा किए गए कामों को लेकर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों (Uttar Pradesh Assembly Elections) के लिए अपना एजेंडा तय करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, भाजपा अच्छी स्थिति में है और इसमें अब सुधार आएगा। गांवों में लोग हमसे किसानों के आंदोलन के बारे में पूछते थे। अब हम अपने मुद्दों और केंद्र तथा उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा किए गए काम के बारे में बात कर सकते हैं।

हालांकि संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा आंदोलन को खत्म करने की घोषणा के बाद किसान नेता गुरनाम सिंह चडूनी ने आगाह किया कि अगर उनकी मांगें 15 जनवरी तक पूरी नहीं की जाती हैं तो वे प्रदर्शन बहाल करने का फैसला ले सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button