काशी के कोतवाल के दरबार में पहुंचे नेपाल के पीएम देउबा, हर-हर महादेव के उद्घोष से भव्य स्वागत

वाराणसी। नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा तीन दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे हैं, जहां आज उनके दौरे का आखिरी दिन है। देउबा अपने देश लौटने से पहले रविवार को वाराणसी पहुंचे। जहां उनका स्वागत उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। पीएम देउबा नेपाली मंदिर से सटे वृद्धाआश्रम के जीर्णोद्धार के लिए शिलान्यास किया। सैकड़ों साल के बाद यह पहला मौका है जब नेपाल के शासक ने यहां शिलान्यास किया।
दिल्ली से विशेष विमान से नेपाल के पीएम वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे। एयरपोर्ट से शहर की ओर जाने के दौरान नेपाल के प्रधानमंत्री का जगह-जगह स्वागत किया गया। एयरपोर्ट से पीएम और सीएम सड़क मार्ग से काशी के कोतवाल कालभैरव मंदिर पहुंचे। वह काशी विश्वनाथ और बाबा कालभैरव मंदिर में दर्शन कर पूजन किया। यहां सड़क किनारे मौजूद भीड़ ने हर-हर महादेव के उद्घोष से नेपाली पीएम का स्वागत किया।
बता दें कि इससे पहले 1784 में नेपाल नरेश रणबहादुर वीर विक्रम शाह द्वारा काठमांडू के पशुपति नाथ मंदिर के अनुकृति वाले नेपाली मंदिर और धर्मशाला का शिलान्यास किया गया था. लोकार्पण की दृष्टि से 235 वर्ष बाद और शिलान्यास की दृष्टि से 238 वर्ष बाद नेपाल के प्रधानमंत्री शिलान्यास करेंगे.
लहराया तिरंगा और नेपाली ध्वज
बाबतपुर एयरपोर्ट से नेपाली मंदिर तक जगह-जगह दोनों देशों के बच्चे हाथ में झंडे लेकर खड़े हैं। नेपाल के पीएम जिन-जिन मंदिरों में जाएंगे, उन सभी को फूल-मालाओं से सजाया गया है। नेपाली मंदिर को भी प्रशासन अपनी ओर से सजाया है।
नेपाल के पीएम संग सीएम योगी करेंगे बैठक
नदेसर स्थित होटल में दोपहर का भोजन करने के बाद नेपाल के पीएम और सीएम योगी आदित्यनाथ की आधे घंटे विभिन्न मुद्दों पर वार्ता होगी। नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा एक अप्रैल से भारत के दौरे पर हैं। माना जा रहा है कि भारत नेपाल के बीच कुछ समय से चल रहे विवाद के बीच भारत नेपाल संबंध एक बार दोबारा पटरी पर आने की ओर है। नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा का भारत में यह लंबे समय के बाद दौरा हो रहा है।