प्रमुख खबरें

राहुल बोले- हमारे लिए किसानों का मुद्दा बड़ा, हमें मार या गाड़ दिया जाए, नहीं पड़ता फर्क

नई दिल्ली। लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में हुई हिंसक झड़प (violent clash) को लेकर कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज बुधवार को मीडिया के सामने आए। इस दौरान उन्होंने केन्द्र सरकार (central government) और योगी सरकार (yogi government) पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों पर बड़ा अत्याचार कर रही है। किसानों को गाड़ियों के नीचे कुचला (Farmers crushed under vehicles) जा रहा है। राहुल ने PM मोदी पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि पीएम लखनऊ गए लेकिन लखीमपुर नहीं गए।

वहीं जब राहुल गांधी से प्रियंका गांधी (Priyanka gandhi) के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह किसानों का मुद्दा है। प्रियंका के साथ धक्का-मुक्की हुई इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता। राहुल ने आगे कहा कि हमें मार दिया जाए, गाड़ दिया जाए (be killed, be buried), इससे कोई फर्क नहीं पड़ता…हमारी ट्रेनिंग ऐसी हुई है। यह किसानों का मुद्दा है। मैं लखनऊ जाकर जमीनी हकीकत पता करना चाहता हूं। इससे पहले राहुल ने प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी पर सवाल किया गया था। इसपर राहुल गांधी ने कहा कि हां प्रियंका गांधी को बंद किया गया है, लेकिन बड़ा मुद्दा किसानों का है।





राहुल गांधी को लखीमपुरी खीरी जाने की नहीं मिली इजाजत
राहुल गांधी ने कहा कि पहले भारत में लोकतंत्र (democracy in india) हुआ करता था लेकिन अब यहां तानाशाही है। केवल कांग्रेस नेता यूपी में नहीं जा सकते, उन्हें रोका जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे सीएम को भी यूपी नहीं जाने दिया जा रहा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि हमें लखीमपुर खीरी जाने की इजाजत प्रशासन द्वारा नहीं दी गई है लेकिन हम किसी भी सूरत में वहां जाएंगे। राहुल ने कहा ‘लखीमपुर खीरी में धारा 144 लागू है यह केवल 5 लोगों को रोकती है, हम 3 लोग जा रहे हैं। हमने उनको चिट्ठी लिख दिया है। विपक्ष का काम दबाव बनाने का है ताकि कार्रवाई हो।’

राहुल गांधी ने पीएम मोदी को घेरा
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘कल प्रधानमंत्री लखनऊ में थे मगर लखीमपुर खीरी नहीं जा पाए।’ राहुल ने आगे आरोप लगाया कि मृतक किसानों का ठीक से पोस्टमार्टम नहीं किया जा रहा। उन्होंने यह भी कहा कि आज दो सीएम (भूपेश बघेल और चरणजीत चन्नी) के साथ लखीमपुर जाने की कोशिश करेंगे।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button