ताज़ा ख़बर

तिवारी का वार: जिनको नहीं थी पंजाब की समझ, उन्हें मिली जिम्मेदारी, पड़ोसी हो रहा खुश

नई दिल्ली। पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) में मचा सियासी घमासान कम होने की बजाय हर दिन बढ़ता ही जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के इस्तीफे के बाद अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी (Senior Congress leader Manish Tewari) ने गरमाई सियासत के बीच बड़ी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि पंजाब के एक सांसद के रूप में वे प्रदेश में होने वाली घटनाओं से बहुत ज्यादा दुखी हूं। तिवारी सिद्धू और आलाकमान पर तंज कसते हुए आगे कहा कि जिनको पंजाब की समझ ही नहीं थी, उन्हें पंजाब मसले को सुलझाने की जिम्मेदारी गई।

तिवारी ने कहा कि पंजाब में शांति बड़ी मुश्किल से आई है थी और अब पंजाब को सुरक्षित हाथों में होना चाहिए। 1980 से 1995 के बीच उग्रवाद के दौरान पंजाब में शांति वापस लाने के लिए 25 हजार लोगों ने खुद को बलिदान कर दिया। इनमें से ज्यादातर कांग्रेसी थे। आगे बोलते हुए तिवारी ने कहा कि पंजाब एक सीमावर्ती राज्य (Punjab a border state) है, जिसकी सीमा पाकिस्तान (Pakistan) से लगती है। लेकिन फिर भी मामले को बुरी तरह हैंडल किया गया जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। पंजाब की ताजा स्थिति से अगर कोई इस वक्त खुश है तो वह पाकिस्तान है।’

उन्होंने कहा कि पंजाब फिलहाल कृषि कानूनों (agricultural laws) के खिलाफ लोगों में आक्रोश के कारण कई सामाजिक बदलावों से गुजर रहा है। ऐसी परिस्थितियों में यदि इस तरह के षड्यंत्र सार्वजनिक होते हैं, तो इसका राज्य की स्थिरता पर गंभीर प्रभाव पड़ता है। ऐसे में पंजाब के लोगों के कल्याण के प्रति बेहद संवेदनशील होने की जरूरत थी। ऐसे में इस विवाद में नहीं पड़ना चाहिए था कि कौन अॠ बना रहा है, पसंद के शख्स को मंत्रिपरिषद में जगह मिली है या नहीं।





पंजाब को राजनीतिक स्थिरता की जरूरत
मनीष तिवारी ने कहा कि पंजाब में राजनीतिक स्थिरता जरूरी है। वह बोले, ‘चुनाव एक पहलू है पर राष्ट्र हित दूसरा पहलू है। पंजाब की राजनीतिक स्थिरता को बहाल करने की जरूरत है। इसके साथ-साथ तिवारी ने पंजाब के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह (Former CM Amarinder Singh) की तारीफ भी की। तिवारी ने कहा कि अमरिंदर पंजाब की राजनीति को अच्छे से समझते हैं। वह बोले, ‘फौजी कैप्टन में राष्ट्रवाद कूट-कूट के भरा है।’

कैप्टन बड़े कद के नेता: तिवारी
पूर्व सीएम के बारे में तिवारी ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह बेहद बड़े कद के नेता हैं। वह मेरे दिवंगत पिता के करीबी दोस्त थे। हम एक-दूसरे को दशकों से जानते हैं, इसलिए मुझे लगता है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह अपने लिए सबसे अच्छी स्थिति में हैं। उन्होंने जो भी कहा, वो सही साबित हो रहा है। इस समय पंजाब को सुरक्षित हाथों में रखा जाना चाहिए।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button