ताज़ा ख़बर

सिद्धू नहीं छोड़ेंगे राहुल-प्रियंका का हाथ, बोले- सकारात्मक ऊर्जा से सुनिश्चित करूंगा पंजाब की जीत

नई दिल्ली। नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के तेवर नरम पड़ने लगे हैं। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Father of the Nation Mahatma Gandhi) और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री (Former Prime Minister Lal Bahadur Shastri) की जयंती पर पंजाब के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने अंदाज में ट्वीट (Tweet) किया। अध्यक्ष पद से इस्तीफा (Resignation) दे चुके सिद्धू ने कहा कि उनके पास कोई पद रहे या ना रहे, वह राहुल (rahul) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के साथ बने रहेंगे।
सिद्धू ने आगे कहा कि सभी नकारात्मक ताकतों को मुझे हराने में जुटे रहने दीजिए, मैं हर सकारात्मक उर्जा से पंजाब की जीत सुनिश्चित करूंगा, पंजाबियत जीते और हर पंजाबी जीतेगा। बता दें कि विधानसभा चुनाव (Assembly elections) से पहले पार्टी में मचे घमासान के बीच मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने सिद्धू को मनाने की कोशिश भी की है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सिद्धू का इस्तीफा स्वीकार किया जाएगा या फिर वह इसे वापस लेंगे।
बताया यह भी जा रहा है कि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Former Chief Minister of Uttarakhand Harish Rawat) को पंजाब के प्रदेश प्रभारी पद से हटाया जा सकता है। उनकी जगह हरीश चौधरी (Harish Chowdhary) को यह जिम्मेदारी दी जा सकती है। पंजाब में पिछले 15 दिन से एक के बाद एक बड़े परिवर्तन हो रहे हैं।  ज्ञात हो कि पंजाब के प्रभारी रहते हुए रावत पंजाब कांग्रेस में मचे घमासान को निपटाने में अब तक नाकाम साबित हुए हैं।
 यहां पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया। इसके बाद चरणजीत सिंह चन्नी को राज्य का नया सीएम बनाया गया। बताया जाता है कि सिद्धू खुद मुख्यमंत्री बनना चाहते थे। इसके बाद चन्नी ने अहम नियुक्तियों में भी सिद्धू की राय नहीं ली। इसके बाद सिद्धू ने भी प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।
गौरतलब है कि महीनों तक कैप्टन अमरिंदर सिंह से टकराव के बाद राहुल गांधी (rahul gandhi) और प्रियंका गांधी के दखल से ही नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब में पार्टी की कमान सौंपी गई थी। सिद्धू के बढ़ते दखल से आहत कैप्टन ने हाल ही में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम बनाया गया।
विवाद सुलझाने की कोशिश
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को खबर आई थी कि पंजाब में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच में चल रहे विवाद को थामने की कोशिशें होने लगी हैं. राज्य सरकार की ओर से की गईं नियुक्तियों की वजह से सिद्धू की नाराजगी सामने आई थी. इसके बाद इन विवादों को सुलझाने के लिए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने अहम फैसला लिया. दरअसल, पंजाब सरकार ने पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट के वरिष्ठ वकील राजविंदर सिंह बैंस को स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर नियुक्त करने का निर्देश जारी किया है.

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button