प्रमुख खबरें

हार पर कांग्रेस में नहीं थम रही रार: जी-23 गुट में शामिल हुड्डा मिले राहुल से, लगाए जा रहे यह कयास

नयी दिल्ली। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस में घमासान जारी है। एक ओर जहां कांग्रेस हाइकमान हार के बाद एक्शन में आकर सभी पांचों राज्यों के अध्यक्षों से इस्तीफा ले लिया है। यहां तक की बड़े बदलाव की तैयारी भी कर रहा है तो वहीं कांग्रेस के असंतुष्ट जी 23 समूह के नेता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के घर बैठकें कर शीर्ष नेतृत्व को घेरने में लगा है। इन सबके बीच जी-23 गुट में शामिल हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की।

सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी के साथ उनकी मुलाकात के दौरान हालिया विधानसभा चुनाव के नतीजों और पार्टी को मजबूत करने के संदर्भ में चर्चा हुई है। माना जा रहा है कि दोनों नेताओं ने हरियाणा में पार्टी को मजबूत बनाने के संदर्भ में भी बातचीत की है। हुड्डा भी उस जी 23 समूह के सदस्य हैं जो पार्टी में संगठनात्मक बदलाव और सामूहिक नेतृत्व की मांग कर रहा है।

सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी से मुलाकात के बाद हुड्डा ने जी 23 समूह के प्रमुख सदस्य और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की। बाद में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा भी आजाद के आवास पर पहुंचे और बैठक में शामिल हुए। शर्मा भी जी 23 समूह में शामिल हैं। माना जा रहा है कि इन नेताओं ने बुधवार को हुई बैठक की पृष्ठभूमि में आगे की रणनीति पर चर्चा की है।





कांग्रेस के जी 23 समूह के नेताओं ने बुधवार को बैठक करके हालिया विधानसभा चुनाव के नतीजों पर चर्चा की थी और कहा था कि पार्टी के लिए आगे बढ़ने का यही रास्ता है कि सामूहिक और समावेशी नेतृत्व की व्यवस्था हो। उन्होंने एक बयान में यह भी कहा था कि अगले लोकसभा चुनाव के लिए एक भरोसेमंद विकल्प पेश करने के मकसद से समान विचारधारा वाले दलों के साथ बातचीत की शुरूआत की जाए।

जी-23 गुट में शामिल हैं यह नेता
राज्यसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद के आवास पर हुई इस बैठक में कपिल सिब्बल, आनंद शर्मा, मनीष तिवारी, शशि थरूर, शंकर सिंह वाघेला, अखिलेश प्रसाद सिंह, संदीप दीक्षित, विवेक तन्खा, पृथ्वीराज चव्हाण, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, राज बब्बर, मणिशंकर अय्यर, पी जे कुरियन, राजेंद्र कौर भट्टल, कुलदीप शर्मा, परनीत कौर और एम ए खान शामिल हुए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button