ताज़ा ख़बर

जयश्री राम नारा लगाने वाले सभी मुनि नहीं, उसमें कुछ राक्षस भी हैं: कांग्रेस नेता के विवादित बोल

संभल। सलमान खुर्शीद की नई किताब (salman khurshid new book) में हिन्दुत्व की तुलना आतंकवादी संगठनों (Terrorist organizations in comparison to Hindutva) से की गई है, जिसको लेकर बवाल मचा हुआ है। इस बीच आज कांग्रेस नेता राशिद अल्वी (Congress leader Rashid Alvi) ने भी एक बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया है। संभल में कल्कि महोत्सव (Kalki Festival in Sambhal) में शामिल होने गए अल्वी ने कहा कि जय श्री राम का नारा लगाने वाले सभी मुनि नहीं (Not all sages who chant Jai Shri Ram) हो सकते। जय श्री राम बोलने वाले कुछ लोग कुछ संत नहीं, बल्कि राक्षस (Some people who say Jai Shri Ram are not saints but demons) है। अल्वी के इस बयान पर भाजपा ने कड़ी आपत्ति (BJP strong objection) जताई है। साथ ही उनके बयान को हिन्दू विरोधी बताया।

इस बयान से पहले राशिद अल्वी ने रामायण के उस प्रसंग का जिक्र किया, जब हनुमान जी संजीवनी बूटी (hanuman ji sanjeevani booti) लेने के लिए जा रहे थे और संत के वेष में एक राक्षस ने उन्हें रोकने का मायाजाल (A demon in the guise of a saint created a trap to stop them) रचा था। उन्होंने आगे कहा कि कलियुग के चलते हुए अभी ज्यादा समय नहीं है, इसलिए सभी साधु संत प्रार्थना करें की पुराणों में दर्ज समय से पहले भगवान कल्कि (Lord Kalki) संभल में अवतार लें। उन्होंने भाजपा का नाम न लेते हुए कहा कि कुछ लोग धर्म की बात तो करते हैं लेकिन धर्म पर यकीन नहीं करते।

कुछ लोग कहते हैं कि देश में राम राज्य आ गया है, लेकिन जहां तक मैं समझता हूं राम राज्य में नफरत की कोई जगह नहीं है। अल्वी यहीं नहीं रुके उन्होंने रामायण का प्रसंग सुनाते हुए कहा कि जब लक्ष्मण जी की हालत खराब होती है और कहा जाता है कि सूरज निकलने से पहले संजीवनी बूटी आनी चाहिए तो हनुमान जी की जिम्मेदारी लगाई जाती है। उधर, रावण एक राक्षस को संत बनाकर भेज देता है। हनुमान जी ऊपर जाते हैं वो राक्षस नीचे बैठकर जय श्रीराम का नारा लगा रहा था। आजकल तो बहुत लोग लगाते हैं।





उन्होंने कहा कि हनुमान जी ऊपर से नीचे उतर आते हैं। राक्षस कहता है पहले जाओ मानसरोवर में स्नान करो। बगैर स्नान जय श्रीराम नहीं बोला जाता। यह अलग बात है कि आजकर बहुत से लोग बिना नहाए जय श्रीराम बोलते हैं। उनके इस बयान पर भाजपा ने कड़ी एतराज जताया है।

सलमान खुर्शीद ने हिंदुत्व की तुलना आईएसआईएस और बोको हरम से की
इससे पहले कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने अपनी नई किताब में हिंदुत्व को जिहादी इस्लामी संगठन आईएसआईएस और बोको हरम जैसा करार दिया है। भाजपा के आईटी सेल अध्यक्ष अमित मालवीय ने ट्विटर पर इस किताब के एक चैप्टर की फोटो शेयर करते हुए कांग्रेस और खुर्शीद पर आरोपों की बौछार कर दी। बताया गया है कि इस मामले में खुर्शीद के खिलाफ दिल्ली पुलिस से शिकायत भी की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button